Siddaramaiah vs DK Shivakumar: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान वाकयुद्ध में बदल गई है। दोनों एक 'वचन' निभाने को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। सत्ता संघर्ष के बीच शिवकुमार ने कहा, "वचन की ताकत ही विश्व-ताकत है।" इस पर सिद्धारमैया ने चुटकी लेते हुए जवाब दिया, "वचन तभी ताकत बनता है, जब वह लोगों की जिंदगी बेहतर करे।" सिद्धारमैया जोर दे रहे हैं कि वह पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे। वहीं, शिवकुमार चाहते हैं कि सरकार का आधा कार्यकाल पूरा होने (20 नवंबर को) के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाए।
