Get App

SIP में निवेश कर कैसे बचाएं ज्यादा पैसे? जानिए आसान तरीका

SIP: आज हर कोई अमीर बनने का सपना देखता है, लेकिन SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) जैसा आसान हथियार आपके हाथ में है। मासिक 8,000-10,000 रुपये निवेश कर 15-20 साल में 2-5 करोड़ का कोष बनाएं। कंपाउंडिंग की ताकत से छोटी बचत बड़ा साम्राज्य बनेगी। आइए जानते हैं डिटेल्ड कैलकुलेशन और स्ट्रैटजी।

Edited By: Shradha Tulsyan
अपडेटेड Nov 27, 2025 पर 17:27
SIP में निवेश कर कैसे बचाएं ज्यादा पैसे? जानिए आसान तरीका

8,000 रुपये निवेश पर 15 साल में क्या होगा?
अगर आप हर महीने 8,000 रुपये 12% वार्षिक दर से 15 साल निवेश करते हैं तो आपकी कुल पूंजी लगभग 51.2 लाख रुपये हो सकती है। यदि रिटर्न 15% हो तो यह राशि बढ़कर 64.5 लाख तक पहुंच सकती है।

9,000 रुपये निवेश से 20 साल में लक्ष्य
9,000 रुपये महीने के निवेश से 20 साल में म्यूचुअरिटी वैल्यू 1.12 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है, जो 15% रिटर्न की स्थिति में और भी बढ़ जाएगी। यह राशि रिटायरमेंट और बड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए उपयोगी है।

10,000 रुपये SIP से 2 करोड़ का लक्ष्य
हर महीने 10,000 रुपये निवेश और 12% की दर से 20 साल में 1.25 करोड़ की पूंजी बनती है। अगर आप 25 साल तक इस निवेश को जारी रखें तो करीब 3.3 करोड़ रुपये की संपत्ति तैयार हो सकती है।

| मासिक निवेश | समय (साल) | 12% रिटर्न में | 15% रिटर्न में |
| ------------ | --------- | -------------- | -------------- |
| 8,000 रुपये | 25 | 2.1 करोड़ | 3.4 करोड़ |
| 9,000 रुपये | 25 | 2.35 करोड़ | 3.8 करोड़ |
| 10,000 रुपये | 25 | 2.6 करोड़ | 4.25 करोड़ |

टॉप-अप SIP से संपत्ति तेजी से बढ़ाएं
सालाना 10% की वृद्धि के साथ निवेश (टॉप-अप SIP) करने से 25 साल में 5 करोड़ रुपये तक संपत्ति बन सकती है। यह तरीका सैलरी बढ़ते रहने पर निवेश बढ़ाने में मदद करता है।

सही फंड का चुनाव क्यों जरूरी है?
इक्विटी फंड्स ज्यादा रिटर्न देते हैं लेकिन उनसे जोखिम भी होता है। इंडेक्स फंड्स और हाइब्रिड फंड्स इनवेस्टर के लिए सुरक्षित विकल्प हैं। निवेश को डाइवर्सिफाई करना लाभदायक रहता है।

टैक्स की समझ और नियम
SIP से मिले लाभ पर टैक्स देना होता है, लेकिन ELSS फंड्स में टैक्स बचत का विकल्प भी होता है। बाजार की उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखकर ही निवेश जारी रखें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें