Sholay को हिंदी फिल्म जगत की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में गिना जाता है। ये ऐसी फिल्म है, जिसकी फैन फॉलोइंग में आज भी कोई कमी नहीं आई है। फिल्म का एक-एक किरदार लोगों के जहन में आज भी ताजा है। इसके डायलॉग लोगों को अब भी याद हैं, और तो और पीढ़ियां गुजर जाने के बावजूद इस फिल्म का क्रेज बना हुआ है। खबर है कि ‘शोले’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने जा रही है। साल 2025 में फिल्म को 4K वर्जन में दोबारा रिलीज करने की तैयारी है। समझा जा रहा है कि इससे दर्शक इस क्लासिक को पहले से भी ज्यादा शानदार क्वालिटी में देख पाएंगे।
