Get App

Sholay को 4k वर्जन में बड़े पर्दे पर रिलीज करने की तैयारी, पर्दे पर लौटेगा वीरू अपने जय और बसंती के पास

Sholay को हिंदी सिनेमा की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक माना जाता है। 1975 में रिलीज हुई इस फिल्म को अब 4k वर्जन में बड़े पर्दे पर रिलीज करने की तैयारी हो रही है। लेकिन फिल्म में वीरू बने धर्मेंद्र के गुजर जाने के बाद इसका रिलीज होना एक इमोश्नल मोमेंट होगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 9:06 PM
Sholay को 4k वर्जन में बड़े पर्दे पर रिलीज करने की तैयारी, पर्दे पर लौटेगा वीरू अपने जय और बसंती के पास
साल 2025 में फिल्म को 4K वर्जन में दोबारा रिलीज करने की तैयारी है।

Sholay को हिंदी फिल्म जगत की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में गिना जाता है। ये ऐसी फिल्म है, जिसकी फैन फॉलोइंग में आज भी कोई कमी नहीं आई है। फिल्म का एक-एक किरदार लोगों के जहन में आज भी ताजा है। इसके डायलॉग लोगों को अब भी याद हैं, और तो और पीढ़ियां गुजर जाने के बावजूद इस फिल्म का क्रेज बना हुआ है। खबर है कि ‘शोले’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने जा रही है। साल 2025 में फिल्म को 4K वर्जन में दोबारा रिलीज करने की तैयारी है। समझा जा रहा है कि इससे दर्शक इस क्लासिक को पहले से भी ज्यादा शानदार क्वालिटी में देख पाएंगे।

धर्मेंद्र के निधन के बाद इस घोषणा से फिल्म और धर्मेंद्र के फैंस काफी भावुक हो गए हैं। अब उन्हें जय-वीरू की दोस्ती और गब्बर-ठाकुर की महागाथा आखिरी बार सिनेमाघरों में महसूस करने का मौका मिलेगा। डायरेक्टर रमेश सिप्पी की कल्ट फिल्म शोले को दर्शक लंबे समय से देखते और सराहते आए हैं। एक बार फिर यह फिल्म नए अंदाज में बड़े पर्दे पर लौट रही है। इस बार शोले को देशभर की 1500 स्क्रीन्स पर 4K वर्जन में फिर से रिलीज किया जाएगा।

फिल्म के बाद हकीकत में टूटी जय-वीरू की दोस्ती

फिल्म के 4K वर्जन में दर्शक दोबारा जय-वीरू की बेहतरीन केमिस्ट्री देख सकेंगे। लेकिन हकीकत में यह जोड़ी टूट चुकी है। फिल्म में जहां, जय बने अमिताभ बच्चन की मौत के बाद वीरू अकेला रह गया था। वहीं, बीते सोमवार वीरू के किरदार को अमर बनाने वाले दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। इससे असल जिंदगी में भी अब ये दोस्ती टूट गई। इनकी दोस्ती हमेशा युवाओं के लिए मिसाल रही है।

तीन किरदार कह चुके हैं अलविदा

शोले के दमदार किरदारों की वजह से यह फिल्म अब भी लोगों के दिलों में बसती है। जय-वीरू की दोस्ती, वीरू और बसंती का प्यारा रोमांस, बसंती की मौसी की कॉमिक टाइमिंग, और ठाकुर-गब्बर की घातक दुश्मनी। मगर, अफसोस शोले के चार आइकॉनिक किरदार– वीरू, ठाकुर, गब्बर और जय में से तीन कलाकार ये दुनिया छोड़ चुके हैं। गब्बर का किरदार निभाने वाले अमजद खान का 27 जुलाई 1992 को 51 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। ठाकुर बने संजीव कुमार का 6 नवंबर 1985 को 47 साल की उम्र में निधन हो गया। अब 24 नवंबर 2025 को वीरू यानी धर्मेंद्र के जाने से फिल्म की आत्मा कहे जाने वाले तीन दिग्गज कलाकार अब सिर्फ लोगों की यादों में रहेंगे।

फिल्म के दिवंगत कलाकारों को श्रद्धांजलि

सब समाचार

+ और भी पढ़ें