Get App

‘Sholay’ के सितारों की कमाई का खुलासा...धर्मेंद्र से लेकर अमिताभ तक, जानिए किसे मिले कितने पैसे!

‘Sholay’ की स्टार कास्ट की फीस का खुलासा हुआ है, जिसमें धर्मेंद्र को ₹1.5 लाख और अमिताभ बच्चन को ₹1 लाख मिले थे। अन्य कलाकारों जैसे हेमा मालिनी, संजीव कुमार और अमजद खान की कमाई भी सामने आई है, जो आज के दौर से बेहद अलग लगती है

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 10:26 PM
‘Sholay’ के सितारों की कमाई का खुलासा...धर्मेंद्र से लेकर अमिताभ तक, जानिए किसे मिले कितने पैसे!

बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक फिल्म ‘Sholay’ (1975) आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है। इसके डायलॉग्स, किरदार और गाने भारतीय सिनेमा की धरोहर बन चुके हैं। लेकिन हाल ही में इस फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सामने आया है स्टार कास्ट की कमाई। उस दौर में किसे कितना पेमेंट मिला था, यह जानकर आज के दर्शक हैरान रह जाएंगे।

धर्मेंद्र और अमिताभ की फीस

‘शोले’ में वीरू का किरदार निभाने वाले धर्मेंद्र को इस फिल्म के लिए लगभग ₹1.5 लाख मिले थे। वहीं, जय के रूप में दर्शकों का दिल जीतने वाले अमिताभ बच्चन को करीब ₹1 लाख मिले। उस समय यह रकम बड़ी मानी जाती थी, लेकिन आज की तुलना में यह बेहद मामूली लगती है।

अन्य कलाकारों की कमाई

फिल्म के अन्य सितारों की फीस भी सामने आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें