राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ को टैक्स फ्री कर दिया है। यह फिल्म 21 नवंबर को रिलीज हुई थी। यह कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी की बहादुरी पर बेस्ड है। रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि '120 बहादुर’ 13 कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी के 120 सैनिकों के असाधारण साहस, नेतृत्व और बलिदान को श्रद्धांजलि है। इन सैनिकों ने 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला में बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी।
