संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म Love and War का जादू रिलीज से पहले ही दर्शकों पर चढ़ने लगा है। हाल ही में रणबीर कपूर और विक्की कौशल की पहली झलक सामने आई, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। दोनों सितारों को एयरफोर्स यूनिफॉर्म में देखा गया, जहां वे एक फाइटर जेट के पास खड़े नजर आए। यह तस्वीर इंडस्ट्री हैंडल The Climax India द्वारा साझा की गई थी और इसके कैप्शन में लिखा गया कि रणबीर और विक्की MiG-21 के साथ आखिरी बार उड़ान भरते दिख रहे हैं।
इस तस्वीर में दोनों कलाकारों ने पायलट जैसी शान बिखेरी। मूंछों वाला लुक, एविएटर चश्मा और आत्मविश्वास से भरी बॉडी लैंग्वेज ने उन्हें एक-दूसरे का हमशक्ल बना दिया। सोशल मीडिया पर फैंस ने इस लुक को लेकर अलग-अलग राय दी। कुछ ने इसे पावरफुल और आइकॉनिक बताया, तो कुछ ने कहा कि यह लुक थोड़ा ओवरड्रामैटिक लग रहा है। यही वजह है कि यह पहली झलक दर्शकों को बांटती हुई नजर आई कुछ लोग बेहद उत्साहित हैं, जबकि कुछ आलोचना कर रहे हैं।
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
लव एंड वॉकर को एक रोमांटिक वॉर ड्रामा बताया जा रहा है, जिसमें रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में हैं। आलिया का नाम भी इस चर्चा में जुड़ गया है क्योंकि फैंस उत्सुक हैं कि वह इस ट्राई एंगल कहानी में किस तरह का किरदार निभाएंगी। भंसाली की फिल्मों में भव्यता और गहराई हमेशा से खास रही है, और इस बार भी दर्शक उसी स्तर की उम्मीद कर रहे हैं।
यह फिल्म भंसाली की गंगुबाई काठियावाड़ी के बाद की बड़ी वापसी मानी जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म मार्च 2026 में रिलीज हो सकती है, हालांकि प्रोडक्शन शेड्यूल के चलते तारीख में बदलाव भी संभव है। लेकिन अभी से ही यह फिल्म अगले साल की सबसे चर्चित रिलीज में शामिल हो चुकी है।
इस तस्वीर ने न सिर्फ फिल्म का क्रेज बढ़ाया है बल्कि यह दिखाता है कि दर्शक आज भी बड़े सितारों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर कितने उत्साहित रहते हैं। रणबीर और विक्की, दोनों ही अपने-अपने करियर के शिखर पर हैं और पहली बार साथ आ रहे हैं।