Get App

Karnataka Crisis: "एक 'सीक्रेट डील' है:" डीके शिवकुमार के रहस्यमयी बयान से कर्नाटक में सियासी उबाल, सीएम बदलने की चर्चा तेज

Karnataka Congress Crisis: कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने मंगलवार (25 नवंबर) को कहा कि वह मुख्यमंत्री बदलने के मुद्दे पर सार्वजनिक तौर पर बात नहीं करना चाहते, क्योंकि यह पार्टी में चार-पांच लोगों के बीच एक 'सीक्रेट डील' है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 10:42 PM
Karnataka Crisis: "एक 'सीक्रेट डील' है:" डीके शिवकुमार के रहस्यमयी बयान से कर्नाटक में सियासी उबाल, सीएम बदलने की चर्चा तेज
कर्नाटक कांग्रेस में सत्ता संघर्ष की चर्चा के बीच डीके शिवकुमार के नए बयान की काफी चर्चा है

Karnataka Congress Crisis: कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों के बीच सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के भीतर शक्ति संघर्ष तेज हो गया है। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने मंगलवार (25 नवंबर) को कहा कि वह मुख्यमंत्री बदलने के मुद्दे पर सार्वजनिक तौर पर बात नहीं करना चाहते, क्योंकि यह पार्टी में चार-पांच लोगों के बीच एक 'सीक्रेट डील' है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी अंतरात्मा पर भरोसा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा कि वह पार्टी के लिए कोई शर्मिंदगी वाली स्थिति पैदा कर उसे कमजोर नहीं करना चाहते।

सिद्धारमैया की लीडरशिप वाली सत्ताधारी कांग्रेस सरकार के 20 नवंबर को सत्ता में 2.5 साल पूरे होने के बाद CM बदलने की चर्चा और मुखर हो गई है। 2023 में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच कथित सत्ता साझेदारी समझौते का दावा किया जा रहा है। इससे पहले, राज्य में जारी सत्ता संघर्ष के बीच शिवकुमार ने पिछले कुछ दिनों से शहर में मौजूद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात नहीं की थी। हालांकि, वह खड़गे को राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होने पर उन्हें एयरपोर्ट तक छोड़ने के लिए साथ गए।

शिवकुमार से जब पूछा गया कि क्या उनका मुख्यमंत्री बनना तय है तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता। मैंने मुझे मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं कहा है। यह हम पांच-छह लोगों के बीच का एक सीक्रेट डील है। मैं इस पर सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहना चाहता। मैं अपनी अंतरात्मा पर विश्वास करता हूं। हमें उसी के अनुसार काम करना चाहिए। मैं किसी भी तरह से पार्टी को शर्मिंदा नहीं करना चाहता और न ही उसे कमजोर करना। पार्टी है तो हम हैं, कार्यकर्ता हैं तो हम हैं।"

अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र कनकपुरा में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री बोल चुके हैं। वह वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी के लिये मूल्यवान हैं। वह कुल 7.5 साल मुख्यमंत्री रह चुके हैं (जिसमें 2013 से 2018 तक का उनका पांच वर्ष का पूर्व का कार्यकाल भी शामिल है)।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें