Get App

Delhi AQI: दिल्ली-NCR में दम घोंटू हवा का कहर जारी, नोएडा-ग्रेटर नोएडा का AQI 414 तक पहुंचा, 50% कर्मचारियों को WFH अनिवार्य

Delhi AQI Today: आज सुबह दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 389 यानी गंभीर दर्ज किया गया। CPCB के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कई शहरों में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' से 'खतरनाक' श्रेणी में है, जिससे लोगों को सांस लेने में भारी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 7:35 AM
Delhi AQI: दिल्ली-NCR में दम घोंटू हवा का कहर जारी, नोएडा-ग्रेटर नोएडा का AQI 414 तक पहुंचा, 50% कर्मचारियों को WFH अनिवार्य
बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने GRAP-3 के तहत GRAP-4 कर कुछ उपाय लागू किए है

Delhi AQI Today: दिल्ली-एनसीआर और आस-पास के शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर बुधवार सुबह 'खतरनाक' स्तर पर पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कई शहरों में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' से 'खतरनाक' श्रेणी में है, जिससे लोगों को सांस लेने में भारी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। आज सुबह दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 389 यानी गंभीर दर्ज किया गया। बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने GRAP-3 के तहत GRAP-4 कर कुछ उपाय लागू किए है। हालांकि अभी तक कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।

प्रदूषण के 'खतरनाक' श्रेणी में कई शहर

ग्रेटर नोएडा: 414 - खतरनाक

नोएडा: 409- खतरनाक

गाजियाबाद: 395- खतरनाक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें