Stock in Focus: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Patel Engineering Ltd को कुल ₹798.19 करोड़ के दो लेटर्स ऑफ इंटेंट (LoIs) यानी ऑर्डर्स मिले हैं। इन ऑर्डर्स को Saidax Engineers and Infrastructure Pvt Ltd ने दिया है। ये छत्तीसगढ़ में कोयला खुदाई और ट्रांसपोर्टेशन प्रोजेक्ट के लिए हैं।
