Get App

Stock in Focus: 1 साल में 35% गिरा स्टॉक, अब मिला ₹798 करोड़ का ऑर्डर; शेयरों पर रहेगी नजर

Stock in Focus: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को छत्तीसगढ़ में कोयला खुदाई और ट्रांसपोर्टेशन के लिए ₹798 करोड़ के नए ऑर्डर्स मिले हैं। 1 साल में 35% गिरा स्टॉक अब दोबारा फोकस में है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 10:22 PM
Stock in Focus: 1 साल में 35% गिरा स्टॉक, अब मिला ₹798 करोड़ का ऑर्डर; शेयरों पर रहेगी नजर
पटेल इंजीनियरिंग का शेयर बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में 4.4% की तेजी के साथ बंद हुआ।

Stock in Focus: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Patel Engineering Ltd को कुल ₹798.19 करोड़ के दो लेटर्स ऑफ इंटेंट (LoIs) यानी ऑर्डर्स मिले हैं। इन ऑर्डर्स को Saidax Engineers and Infrastructure Pvt Ltd ने दिया है। ये छत्तीसगढ़ में कोयला खुदाई और ट्रांसपोर्टेशन प्रोजेक्ट के लिए हैं।

यह काम बिलासपुर के हसदेव क्षेत्र में स्थित Jhiria West Open Cast Project (OCP) पर किया जाएगा। यह South Eastern Coalfields Ltd (SECL) का प्रोजेक्ट है। कंपनी के मुताबिक, प्रोजेक्ट का मूल्य टैक्स को छोड़कर बताया गया है। इस कॉन्ट्रैक्ट की अवधि 9 साल है।

कॉन्ट्रैक्ट में क्या-क्या काम शामिल हैं?

पटेल इंजीनियरिंग के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट में कई महत्वपूर्ण काम शामिल हैं। जैसे कि ओवरबर्डन रिमूवल, री-हैंडलिंग, सरफेस माइनर्स से कोयला कटिंग, कोयले की लोडिंग और ट्रांसपोर्टेशन। साथ ही, इसमें जरूरी प्लांट, उपकरण और मैनपावर की हायरिंग, सप्लाई और मेंटेनेंस शामिल होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें