व्हर्लपूल ऑफ इंडिया के प्रमोटर कंपनी में अपनी 7.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे। वे अपने कुल 95 लाख शेयर बचेंगे। यह सौदा ब्लॉक डील के जरिए होगा। सीएनबीसी आवाज ने यह खबर दी है। इस डील के लिए प्रति शेयर 1,030 रुपये का फ्लोर प्राइस तय किया गया है। यह शेयर के मार्केट प्राइस के मुकाबले 14 फीसदी का डिस्काउंट है। सूत्रों के मुताबिक, इस डील की वैल्यू 965 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।
