अशोक लीलैंड के बोर्ड ने हिंदुजा लीलैंड फाइनेंस को एनडीएल वेंचर्स में मिलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी तो आज इंट्रा-डे में इसके शेयर 8.63% उछलकर ₹161.80 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए।

अशोक लीलैंड के बोर्ड ने हिंदुजा लीलैंड फाइनेंस को एनडीएल वेंचर्स में मिलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी तो आज इंट्रा-डे में इसके शेयर 8.63% उछलकर ₹161.80 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए।
स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी को दक्षिण अफ्रीका से ₹1313 करोड़ का ऑर्डर मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5.27% उछलकर ₹237.85 तक पहुंच गए। कंपनी को इस वित्त वर्ष में दूसरा इंटरनेशनल ऑर्डर मिला है।
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन ने एमामी को फिर से खरीदारी की रेटिंग दी और इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹825 फिक्स किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.21% उछलकर ₹536.35 पर पहुंच गए।
पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज को पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से फाइनल अप्रूवल मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2% उछलकर ₹1312.05 पर पहुंच गए। अब पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज मर्चेंट्स को अपने साथ जोड़ सकेगी और उनके लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शंस को मुहैया करा सकेगी।
जम्मू एंड कश्मीर बैंक ₹750 करोड़ का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू ला रहा है और इसकी टियर 2 बॉन्ड के जरिए अतिरिक्त ₹500 करोड़ जुटाने की भी योजना है। इस खुलासे पर बैंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.83% उछलकर ₹108.45 पर पहुंच गए।
कारट्रेड टेक ने ऐलान किया कि वह अपनी कॉम्पिटीटर कारदेखो को नहीं खरीदेगी और दोनों पक्ष बातचीत बंद करने पर सहमत हो गए हैं। इस खुलासे पर आज कारट्रेड टेक के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.28% टूटकर ₹3005.00 पर आ गए।
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने ₹120 के टारगेट और सेल रेटिंग के साथ अर्बन कंपनी की कवरेज शुरू की तो आज इंट्रा-डे में यह 1.66% टूटकर ₹135.90 तक आ गया।
करीब 1.5 करोड़ शेयरों यानी 11.8% हिस्सेदारी की ब्लॉक डील पर व्हर्लपूल ऑफ इंडिया के शेयर आज इंट्रा-डे में 13.22% टूटकर ₹1041.00 पर आ गए।
भोपाल के सीजीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को ₹68.77 करोड़ का डिमांड नोटिस भेजा तो इसके शेय़र आज इंट्रा-डे में 1.32% टूटकर ₹2001.50 पर आ गए।
नेटवर्क पीपल सर्विसेज टेक को बीएसई ने ₹10 की फेस वैल्यू वाले ₹14,46,500 शेयरों को लिस्ट करने की मंजूरी मिली तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5.08% उछलकर ₹1708.90 पर पहुंच गए। ये शेयर नॉन-प्रमोटर्स को प्रिफरेंशियल बेसिस पर ₹2064 के प्रीमियम पर जारी किए गए हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।