Nifty Outlook: दिसंबर F&O सीरीज की शुरुआत Nifty के लिए बेहद मजबूत रही। इंडेक्स ने पिछले तीन दिनों की पूरी गिरावट को रिकवर कर लिया और उससे थोड़ा ऊपर भी बंद हुआ। इतना ही नहीं, Nifty ने उन महत्वपूर्ण लेवल्स को भी पार किया जिन पर मार्केट के बुल्स की नजर थी। यह क्लोजिंग उनके लिए राहत और उम्मीद दोनों लेकर आई है।
