नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) IIFL फाइनेंस लिमिटेड नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर्स (NCD) के जरिए 2000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। कंपनी के बोर्ड की 26 नवंबर को हुई मीटिंग में इस प्रपोजल को मंजूरी मिली। ये NCD सिक्योर्ड, रेटेड, लिस्टेड और भुनाए जा सकने वाले होंगे। NCD के पब्लिक इश्यू में ग्रीन शू विकल्प भी शामिल रहेगा। अगर NCD की डिमांड ज्यादा होती है तो ग्रीन शू ऑप्शन के तहत कंपनी को अतिरिक्त डिबेंचर जारी करने का अधिकार होता है।
