Get App

NCD की मदद से ₹2000 करोड़ जुटाएगी IIFL Finance, शेयर 2% चढ़कर बंद; दिन में क्रिएट किया 52 वीक का नया हाई

IIFL Finance Share Price: NCD एक या एक से अधिक राउंड में जारी किए जाएंगे। पब्लिक इश्यू में ग्रीन शू विकल्प भी शामिल रहेगा। कंपनी का मार्केट कैप 24300 करोड़ रुपये से ज्यादा है। सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा 376.3 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 4:24 PM
NCD की मदद से ₹2000 करोड़ जुटाएगी IIFL Finance, शेयर 2% चढ़कर बंद; दिन में क्रिएट किया 52 वीक का नया हाई
IIFL Finance के NCD सिक्योर्ड, रेटेड, लि​स्टेड और भुनाए जा सकने वाले होंगे।

नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) IIFL फाइनेंस लिमिटेड नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर्स (NCD) के जरिए 2000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। कंपनी के बोर्ड की 26 नवंबर को हुई मीटिंग में इस प्रपोजल को मंजूरी मिली। ये NCD सिक्योर्ड, रेटेड, लि​स्टेड और भुनाए जा सकने वाले होंगे। NCD के पब्लिक इश्यू में ग्रीन शू विकल्प भी शामिल रहेगा। अगर NCD की डिमांड ज्यादा होती है तो ग्रीन शू ऑप्शन के तहत कंपनी को अतिरिक्त डिबेंचर जारी करने का अधिकार होता है।

IIFL फाइनेंस ने शेयर बाजारों को बताया है कि NCD एक या एक से अधिक राउंड में जारी किए जाएंगे। प्रपोजल पर अभी रेगुलेटरी अप्रूवल्स लिया जाना बाकी है। कंपनी ने कहा है कि बाकी की डिटेल आगे चलकर रिलीज की जाएंगी।

IIFL Finance के शेयर में तेजी

26 नवंबर को IIFL Finance Ltd के शेयरों में तेजी रही। BSE पर शेयर 2.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 571.90 रुपये पर बंद हुआ। दिन में यह पिछले बंद भाव से 3.6 प्रतिशत तक उछला और 52 वीक का नया हाई 577.05 रुपये क्रिएट हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 24300 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 24.87 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें