Stocks to Watch: 27 नवंबर को फोकस में रहेंगे ये 12 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
Stocks to Watch: गुरुवार 27 नवंबर के ट्रेडिंग सेशन में12 कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। इनसे जुड़े बड़े आए हैं, जिनका सीधा असर उनके स्टॉक्स पर हो सकता है। देखें पूरी लिस्ट।
एशियन पेंट्स की सहायक कंपनी UAE में अपनी दूसरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने जा रही है।
Stocks to Watch: गुरुवार 27 नवंबर का ट्रेडिंग सेशन कई बड़े कॉर्पोरेट अपडेट्स की वजह से बेहद एक्टिव रहने वाला है। आईटी से लेकर रियल्टी, बैंकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग तक- कई कंपनियों ने अहम घोषणाएं की हैं, जिनका स्टॉक्स पर सीधा असर दिख सकता है। आइए जानते हैं उन 12 स्टॉक्स के बारे में, जो गुरुवार के कारोबारी सत्र में फोकस में रहेंगे।
Wipro
दिग्गज आईटी कंपनी Wipro Ltd ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) और फाउंडेशन फॉर साइंस इनोवेशन एंड डेवलपमेंट (FSID) के साथ एक स्ट्रैटेजिक साझेदारी की है। इसका मकसद Agentic AI, Embodied AI, Quantum Computing और Quantum-Safe Solutions जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी पर रिसर्च और इनोवेशन को तेज करना है।
Asian Paints
एशियन पेंट्स की सहायक कंपनी UAE में अपनी दूसरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने जा रही है। इसके लिए कुल निवेश लगभग ₹340 करोड़ होगा। यह विस्तार कंपनी की अंतरराष्ट्रीय उत्पादन क्षमता को और मजबूत करेगा।
Mahindra & Mahindra
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV Mahindra BE 6 Formula E Edition लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इन्ट्रोडक्टरी कीमत ₹23.69 लाख तय की है। यह मॉडल कंपनी की EV लाइनअप में एक प्रीमियम एडिशन के रूप में जोड़ा गया है।
Utkarsh Small Finance Bank
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने Axis Securities के साथ साझेदारी कर 3-इन-1 अकाउंट लॉन्च किया है। इस अकाउंट में उत्कर्ष एसएफबी के सेविंग्स अकाउंट को Axis Securities के Demat और Trading अकाउंट से जोड़ा गया है। इससे ग्राहकों को एक ही प्लेटफॉर्म पर बैंकिंग और ट्रेडिंग की सुविधा मिलेगी।
Havells
दिग्गज इलेक्ट्रिकल कंपनी Havells ने Kundan Solar में 26% हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है। इस डील का कुल मूल्य ₹5.63 करोड़ है। कंपनी का मकसद रिन्यूएबल एनर्जी स्पेस में अपनी मौजूदगी बढ़ाना है।
Axis Bank
Axis Bank ने आनंद विश्वनाथन को नए चीफ रिस्क ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी और वह तीन साल का कार्यकाल संभालेंगे। यह बदलाव बैंक की रिस्क मैनेजमेंट स्ट्रैटेजी को मजबूत करने के तहत किया गया है।
Oberoi Realty
ओबेरॉय रियल्टी ने मुंबई के Nepean Sea Road पर 4,706 वर्ग मीटर भूमि के पुनर्विकास (रीडेवलपमेंट) के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह प्रोजेक्ट कंपनी के प्रीमियम रियल एस्टेट पोर्टफोलियो को और आगे बढ़ाएगा।
Whirlpool India
सूत्रों के मुताबिक, Whirlpool India के प्रमोटर लगभग 95 लाख शेयर (7.5% हिस्सेदारी) ब्लॉक डील के जरिए बेच सकते हैं। डील के लिए फ्लोर प्राइस ₹1,030 प्रति शेयर तय किया गया है, जो मौजूदा बाजार भाव से करीब 14% डिस्काउंट पर है।
LG Balakrishnan
LG Balakrishnan ने तमिलनाडु सरकार के साथ एक MoU पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत कंपनी को इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट, जरूरी मंजूरियां और इंसेंटिव उपलब्ध कराए जाएंगे। यह समझौता राज्य में कंपनी के विस्तार और उत्पादन क्षमता को बढ़ाने में मदद करेगा।
Panacea Biotec
Panacea Biotec में CFO देवेन्द्र गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 15 दिसंबर से प्रभावी होगा। कंपनी जल्द नए CFO की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगी।
Ashoka Buildcon
इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी Ashoka Buildcon ने बताया कि उसकी मटेरियल सब्सिडियरी Ashoka Concessions Ltd (ACL) ने अपनी पांच स्पेशल पर्पस व्हीकल (SPV) कंपनियों में पूरी हिस्सेदारी Maple Infrastructure Trust और उसके नोमिनीज को बेच दी है। इसकी कुल वैल्यू ₹1,814.42 करोड़ रही।
India Glycols Ltd
India Glycols Ltd ने 51,03,765 इक्विटी शेयरों की प्रीफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए ₹466.99 करोड़ जुटाए हैं। ₹915 प्रति शेयर की कीमत पर यह अलॉटमेंट 24 नवंबर को शेयरधारकों और रेगुलेटर्स की मंजूरी के बाद पूरा हुआ।
Disclaimer:यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।