व्हर्लपूल ऑफ इंडिया के प्रमोटर कंपनी में अपनी 7.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे। वे अपने कुल 95 लाख शेयर बचेंगे। यह सौदा ब्लॉक डील के जरिए होगा। सीएनबीसी आवाज ने यह खबर दी है। इस डील के लिए प्रति शेयर 1,030 रुपये का फ्लोर प्राइस तय किया गया है। यह शेयर के मार्केट प्राइस के मुकाबले 14 फीसदी का डिस्काउंट है। सूत्रों के मुताबिक, इस डील की वैल्यू 965 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।
सितंबर तिमाही में खराब प्रदर्शन
इस डील के बाद प्रमोटर पर 90 दिनों का लॉक-इन पीरियड लागू होगा। इस दौरान वे अपने और शेयर नहीं बेच सकेंगे। सितंबर तिमाही में Whrilpool of India का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। कंपनी का नेट प्रॉफिट साल दर साल आधार पर 20.6 फीसदी गिरकर 41 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 52 करोड़ रुपये था। इस दौरान रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 3.8 फीसदी गिरकर 1,647 करोड़ रुपये रहा।
26 नवंबर को शेयरों में हल्की तेजी
सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA साल दर साल आधार पर 33.8 फीसदी गिरकर 57.6 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का एबिड्टा मार्जिन गिरकर 3.5 फीसदी पर आ गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 5 फीसदी था। 26 नवंबर को व्हर्लपूल ऑफ इंडिया का शेयर 0.22 फीसदी चढ़कर 1,198 रुपये पर बंद हुआ।