Get App

Deepika Padukone 82°E: दीपिका पादुकोण के स्किनकेयर ब्रांड को ₹12 करोड़ का घाटा, रेवेन्यू 30% गिरा

Deepika Padukone 82°E: दीपिका पादुकोण के स्किनकेयर ब्रांड 82°E का रेवेन्यू FY25 में 30% गिरकर ₹14.7 करोड़ रह गया, जबकि घाटा घटकर ₹12.3 करोड़ हुआ। खर्च और मार्केटिंग में बड़ी कटौती के बावजूद कड़ी कॉम्पिटिशन से कंपनी की ग्रोथ चुनौती में है। वहीं, कट्रीना कैफ जैसी दूसरी सेलिब्रिटी फायदे में हैं। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 10:53 PM
Deepika Padukone 82°E: दीपिका पादुकोण के स्किनकेयर ब्रांड को ₹12 करोड़ का घाटा, रेवेन्यू 30% गिरा
दीपिका के मुकाबले कट्रीना कैफ (Katrina Kaif) का मेकअप ब्रांड Kay Beauty काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।

Deepika Padukone 82°E: बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण के निवेश वाले स्किनकेयर ब्रांड 82°E की कमाई FY25 में घटकर ₹14.7 करोड़ पर आ गई। पिछले साल यह ₹21.2 करोड़ थी यानी रेवेन्यू में करीब 30.6% की गिरावट हुई। अच्छी बात यह है कि कंपनी का नेट लॉस भी कम हुआ है। FY24 के ₹23.4 करोड़ के मुकाबले FY25 में यह घटकर ₹12.3 करोड़ रह गया।

82°E की पैरेंट फर्म DPKA Universal Consumer Ventures ने कहा है कि वे कॉस्ट कट करने और सेल्स बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं ताकि जल्द प्रॉफिट में लौट सकें।

82°E के खर्च में बड़ी कटौती

FY25 में 82°E ने कुल ₹25.9 करोड़ खर्च किए, जो पिछले साल के ₹47.1 करोड़ की तुलना में काफी कम है। सबसे बड़ा कट मार्केटिंग खर्च में हुआ। FY24 के ₹20 करोड़ से घटकर सिर्फ ₹4.4 करोड़। इससे साफ है कि FY24 में कस्टमर एक्विजिशन पर भारी खर्च के बावजूद ब्रांड को खास फायदा नहीं मिला, इसलिए FY25 में कंपनी ने मार्केटिंग पर ब्रेक लगा दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें