Get App

Apple Layoffs: एपल में फिर छंटनी, इस बार सेल्स टीम में दर्जनों रोल खत्म

Apple Layoffs: कुछ हफ्ते पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में Apple की सेल्स टीम्स में लगभग 20 रोल खत्म किए गए थे। ताजा जॉब कट के तहत लंबे समय से मैनेजर रहे लोग और कुछ मामलों में, ऐसे कर्मचारी शामिल हैं जो Apple के साथ 20 या 30 साल से थे

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 9:43 AM
Apple Layoffs: एपल में फिर छंटनी, इस बार सेल्स टीम में दर्जनों रोल खत्म
जिन कर्मचारियों की नौकरी गई है, उनके पास Apple में दूसरी पोजीशन लेने के लिए 20 जनवरी 2026 तक का समय है।

Apple Inc. ने छंटनी के एक और राउंड के तहत दर्जनों सेल्स रोल खत्म कर दिए हैं। बिजनेस, स्कूल और सरकारों को प्रोडक्ट मुहैया कराने के तरीके को आसान बनाने के लिए ऐसा किया गया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में मामले से जुड़े लोगों के हवाले से कहा गया है कि मैनेजमेंट ने पिछले कुछ हफ्तों में प्रभावित कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी थी। यह कटौती पूरे सेल्स ऑर्गेनाइजेशन में हुई है।

जिन नौकरियों पर असर पड़ा है, उनमें बड़े बिजनेस, स्कूल और सरकारी एजेंसियों में काम करने वाले अकाउंट मैनेजर शामिल हैं। साथ ही वे स्टाफ भी हैं, जो बड़े कस्टमर्स के लिए इंस्टीट्यूशनल मीटिंग और प्रोडक्ट डेमोंस्ट्रेशन के लिए Apple के ब्रीफिंग सेंटर चलाते हैं। कुछ हफ्ते पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में Apple की सेल्स टीम्स में लगभग 20 रोल खत्म किए गए थे।

दूसरी पोजीशन लेने के लिए 20 जनवरी 2026 तक का समय

ताजा राउंड में जिन कर्मचारियों की नौकरी गई है, उनके पास कंपनी में दूसरी पोजीशन लेने के लिए 20 जनवरी 2026 तक का समय है। नहीं तो उन्हें सेवरेंस पैकेज देकर नौकरी से निकाल दिया जाएगा। Apple अपनी जॉब्स वेबसाइट पर सेल्स रोल का विज्ञापन कर रही है। निकाले गए कर्मचारियों से कहा है कि वे उनके लिए अप्लाई कर सकते हैं। कंपनी के एक स्पोक्सपर्सन ने एक बयान में कहा है, "और ज्यादा कस्टमर्स से जुड़ने के लिए, हम अपनी सेल्स टीम में कुछ बदलाव कर रहे हैं जो कुछ रोल पर असर डालेंगे। हम हायरिंग जारी रखे हुए हैं और वे कर्मचारी नए रोल के लिए अप्लाई कर सकते हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें