WazirX Zero: क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म WazirX ने WazirX Zero नाम से एक नया ट्रेडिंग मॉडल शुरू किया है। इसमें हर ऑर्डर पर लगने वाली फीस को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। अब यूजर्स 300 से ज्यादा टोकन में अनलिमिटेड ट्रेडिंग कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें सिर्फ ₹99 प्रति महीने की एक फ्लैट फीस देनी होगी। यानी अब ट्रेड जितना चाहें, शुल्क रहेगा एक जैसा।
