Quality Control Orders : 14 क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर हटाने के बाद सरकार कई मंत्रालयों के क्वालिटी कंट्रोल आर्डर 1-2 साल के लिए टालने पर विचार कर रही है। इससे कॉपर, वायर,एल्युमिनियम,एलॉय और फर्नीचर बनाने वालों को बड़ा फायदा होगा। पूरी खबर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने कहा कि सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कई मंत्रालय QCO यानी यानि क्वालिटी कंट्रोल आर्डर टालने पर विचार कर रहे हैं। हाई लेवल कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर ये कार्रवाई हो रही है।
