Get App

Mutual fund SIP: सेक्टोरल और थीमैटिक फंड में कैसे करें निवेश, क्या हैं फायदे और नुकसान; जानिए सबकुछ

Mutual fund SIP: सेक्टोरल और थीमैटिक फंड में SIP निवेश से आपको ट्रेंड, ग्रोथ और पसंदीदा सेक्टर में एक्सपोजर मिलता है। जानिए इन फंड के फायदे, नुकसान और निवेश से पहले किन बातों पर ध्यान देना जरूरी है।

Suneel Kumarअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 4:28 PM
Mutual fund SIP: सेक्टोरल और थीमैटिक फंड में कैसे करें निवेश, क्या हैं फायदे और नुकसान; जानिए सबकुछ
ज्यादातर सेक्टोरल फंड एक्टिवली मैनेज किए जाते हैं।

Mutual fund SIP: जब आप म्यूचुअल फंड में SIP करने की सोचते हैं, तो कई फैसले लेने पड़ते हैं। कितना पैसा लगाना है, कौन-सा फंड हाउस चुनना है, और कौन-सी कैटेगरी में निवेश करना है। जैसे कि लार्ज कैप, मिड कैप या स्मॉल कैप।

इसी दौरान कई लोग किसी खास सेक्टर या किसी खास आइडिया में निवेश करने के लिए सेक्टोरल और थीमैटिक फंड चुनते हैं। आइए इनके बारे में डिटेल में जानते हैं।

सेक्टोरल और थीमेटिक फंड क्या होते हैं?

सेक्टोरल फंड: ये फंड सिर्फ एक ही सेक्टर की कंपनियों में निवेश करते हैं। जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी, बैंकिंग या फार्मा। क्योंकि सारा पैसा एक ही सेक्टर में लगा होता है, इसलिए इन फंड में रिस्क ज्यादा होता है और डाइवर्सिफिकेशन कम होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें