HP Inc में वित्त वर्ष 2028 तक 4,000 से 6,000 नौकरियां कम हो सकती हैं। जॉब कट पूरी दुनिया में HP के ऑफिसेज में हो सकता है। कंपनी नवंबर-अक्टूबर वित्त वर्ष फॉलो करती है। यह आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस को अपनाने के कंपनी के प्लान का हिस्सा है। मकसद ऑपरेशंस को आसान बनाना, प्रोडक्ट डेवलपमेंट में तेजी लाना, कस्टमर सैटिस्फैक्शन बेहतर बनाना और प्रोडक्टिविटी बढ़ाना है। रॉयटर्स के मुताबिक, HP की जो टीम्स प्रोडक्ट डेवलपमेंट, इंटरनल ऑपरेशंस और कस्टमर सपोर्ट पर फोकस करती हैं, उन पर जॉब कट का असर पड़ेगा। HP Inc के CEO एनरिक लोरेस ने एक मीडिया ब्रीफिंग कॉल के दौरान यह बात कही।
