Get App

'इंस्पेक्टर राज' का होगा खात्मा, नीति आयोग ने लाइसेंस और परमिट खत्म करने का रखा प्रस्ताव

End of Inspection Raj : राजीव गौबा की अध्यक्षता वाली नीति आयोग की एक हाई-लेवल कमेटी ने जन विश्वास सिद्धांत की सिफारिश की है, जिसमें भरोसे पर आधारित रेगुलेटरी सिस्टम की रूपरेखा पेश की गई है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 10:24 AM
'इंस्पेक्टर राज' का होगा खात्मा, नीति आयोग ने लाइसेंस और परमिट खत्म करने का रखा प्रस्ताव
End of inspector raj : नीति आयोग कमेटी के मुताबिक इन मुख्य सिद्धांतों को बहुत गंभीर सलाह-मशविरे के बाद फ़ाइनल किया गया है और इनका मकसद देश के रेगुलेटरी फ्रेमवर्क को गाइड करना है

End of Inspection Raj : नीति आयोग के एक पैनल ने देश के रेगुलेटरी फ्रेमवर्क में बड़े बदलाव का प्रस्ताव रखा है। नीति आयोग के सदस्य और पूर्व कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा की लीडरशिप वाली हाई-लेवल कमेटी ने लाइसेंस, परमिट और नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) खत्म करने, "इंस्पेक्टर राज" खत्म करने और रूटीन इंस्पेक्शन को मान्यता प्राप्त थर्ड पार्टी को सौंपने की सिफारिश की है।

नॉन-फाइनेंशियल रेगुलेटरी रिफॉर्म पर हाई-लेवल कमिटी की रिपोर्ट के मुताबिक,पैनल ने स्टेबल पॉलिसी और टैक्स सिस्टम की भी मांग की है और हर रेगुलेशन का बिज़नेस पर कम्प्लायंस कॉस्ट और सरकार पर एनफोर्समेंट बर्डन के लिए असेसमेंट करने की भी मांग की है।

हाई-लेवल कमिटी के प्रपोज़ल जन विश्वास सिद्धांत पर आधारित हैं, जो रेगुलेशन के लिए एक ट्रस्ट-बेस्ड अप्रोच है। पैनल की मुख्य सिफारिशों इस तरह हैं-

लाइसेंसिंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें