पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया के तहत अब तक करीब 14 लाख फॉर्म वापस जमा नहीं हुए हैं। चुनाव आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि ये एन्यूमरेशन फॉर्म जमा नहीं हो सके, क्योंकि वोटर या तो अनुपस्थित हैं, उनके नाम दो बार है, या मृत हैं या वे कहीं और चले गए हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक सोमवार को जमा नहीं किए गए गणना प्रपत्रों की संख्या 10.33 लाख थी।
