Get App

गूगल पहली बार लाया क्रेडिट कार्ड, तुरंत मिलेगा कैशबैक-रिवॉर्ड; एक्सिस बैंक से है पार्टनरशिप

Google Pay ने Axis Bank के साथ RuPay नेटवर्क पर अपना पहला को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। UPI से लिंक इस कार्ड में हर ट्रांजैक्शन पर तुरंत कैशबैक मिलेगा। साथ ही, EMI जैसी फ्लेक्सिबल रीपेमेंट सुविधा भी दी गई है। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 17, 2025 पर 7:12 PM
गूगल पहली बार लाया क्रेडिट कार्ड, तुरंत मिलेगा कैशबैक-रिवॉर्ड; एक्सिस बैंक से है पार्टनरशिप

लोकप्रिय UPI पेमेंट ऐप Google Pay ने Axis Bank के साथ मिलकर RuPay नेटवर्क पर एक नया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इस कार्ड को सीधे यूजर्स के UPI अकाउंट से जोड़ा जा सकता है। इससे मर्चेंट पेमेंट UPI के जरिए क्रेडिट पर करना संभव होगा।

तुरंत मिलने वाला है कैशबैक

इस क्रेडिट कार्ड की सबसे खास बात यह है कि इसमें हर ट्रांजैक्शन पर कैशबैक या रिवॉर्ड तुरंत मिलते हैं। आमतौर पर क्रेडिट कार्ड्स में रिवॉर्ड्स महीने के अंत या बिलिंग साइकिल पूरी होने पर मिलते हैं। Google के सीनियर डायरेक्टर और प्रोडक्ट मैनेजर शरत बुलुसु के मुताबिक, यूजर एक पेमेंट पर कमाया गया रिवॉर्ड अगली ही पेमेंट में इस्तेमाल कर सकता है।

RuPay-UPI मॉडल क्यों बन रहा पॉपुलर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें