Get App

लाइन में लगने का झंझट खत्म! अब कभी भी कहीं से बुक करें ट्रेन का जनरल टिकट, सिर्फ दो मिनट में

UTS ऐप से जनरल/अनारक्षित टिकट बुकिंग, प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना, सीजन टिकट (महीना/छह महीने/सालाना), पेपर और पेपरलेस दोनों तरीकों से टिकट हासिल कर सकते हैं। इससे लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा, समय और मेहनत की बचत होगी और 24×7 टिकट बुकिंग होती है

Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 17, 2025 पर 8:36 PM
लाइन में लगने का झंझट खत्म! अब कभी भी कहीं से बुक करें ट्रेन का जनरल टिकट, सिर्फ दो मिनट में
लाइन में लगने का झंझट खत्म! अब कभी भी कहीं से भी बुक करें ट्रेन का जनरल टिकट, सिर्फ दो मिनट में

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब ट्रेन की जनरल टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और मासिक पास (MST) मोबाइल से ही बुक किए जा सकेंगे। भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए UTS मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की शुरुआत की है।

इस नई सुविधा रोज सफर करने वाले यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी है और इससे स्टेशन पर टिकट काउंटर पर भीड़ कम होगी। साथ ही यात्रियों को भी टिकट काउंटर पर लग कर टिकट लेने से निजात मिलेगी।

UTS मोबाइल ऐप से जनरल टिकट कैसे बुक करें?

  • अपने मोबाइल में Google Play Store (एंड्रॉयड के लिए) या Apple App Store (iPhone के लिए) खोलें।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें