Stock in Focus: रेलवे कंपनी को रेल मंत्रालय से मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में 40% टूट चुका है स्टॉक

Stock in Focus: रेलवे सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी को रेल मंत्रालय से 273.24 करोड़ का ऑर्डर मिला है। ऑर्डर लंबी डिलीवरी टाइमलाइन वाला है। कंपनी शेयर पिछले एक साल में 40 प्रतिशत से ज्यादा गिर चुका है। जानिए पूरी डिटेल।

अपडेटेड Dec 17, 2025 पर 8:21 PM
Story continues below Advertisement
Titagarh Rail Systems Ltd का शेयर बुधवार को BSE पर 1.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ ₹774.55 पर बंद हुआ।

Stock in Focus: रेलवे सेक्टर की कंपनी Titagarh Rail Systems Ltd ने बुधवार, 17 दिसंबर को बताया कि उसे रेल मंत्रालय से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 62 रेल बॉर्न मेंटेनेंस व्हीकल्स (RBMV) की डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए है।

GST सहित इस ऑर्डर की कुल वैल्यू ₹273.24 करोड़ है। इस कॉन्ट्रैक्ट में इंडियन रेलवे के कर्मचारियों की ट्रेनिंग के साथ-साथ सर्विसिंग और ब्रेकडाउन मेंटेनेंस भी शामिल है। RBMV एक खास तरह की सेल्फ-प्रोपेल्ड ऑन-ट्रैक मशीन होती है। इसका इस्तेमाल रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर की जांच, मेंटेनेंस और मरम्मत के लिए किया जाता है।

एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस होंगी मशीनें


ये मेंटेनेंस व्हीकल्स ट्रैक मेंटेनेंस, ओवरहेड इक्विपमेंट वर्क और अन्य सहयोगी गतिविधियों के लिए एडवांस मैकेनाइज्ड सिस्टम से लैस होंगी। इसका मकसद रेलवे नेटवर्क में ऑपरेशनल सेफ्टी, सटीकता, भरोसेमंद संचालन और एसेट की उपलब्धता को बेहतर बनाना है।

Titagarh Rail के मुताबिक, ऑर्डर मिलने की तारीख से 15 महीनों के भीतर मशीनों की सप्लाई शुरू हो जाएगी। सभी मशीनों और पूरे स्पेयर सेट की डिलीवरी 48 महीनों में पूरी की जाएगी।

रेल मेंटेनेंस सेगमेंट में Titagarh की एंट्री

यह ऑर्डर Titagarh Rail Systems के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है। इसके जरिए कंपनी ने हाई-वैल्यू, टेक्नोलॉजी-ड्रिवन और सेफ्टी-क्रिटिकल रेल मेंटेनेंस सेगमेंट में एंट्री की है। इससे पहले कंपनी मुख्य रूप से रोलिंग स्टॉक मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस करती थी। अब उसकी मौजूदगी इंटीग्रेटेड रेल सेफ्टी और मेंटेनेंस सॉल्यूशंस में भी मजबूत होगी।

Titagarh Rail के शेयरों का हाल

Titagarh Rail Systems Ltd का शेयर बुधवार को BSE पर 1.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ ₹774.55 पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक 12.49% टूटा है। वहीं, 1 साल में यह 40.87% तक क्रैश हो चुका है। कंपनी का मार्केट कैप 10.43 हजार करोड़ रुपये है।

SEBI ने म्यूचुअल फंड्स के फीस स्ट्रक्चर में किए बड़े बदलाव, इनवेस्टर्स के हित में लिए कई फैसले

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।