इस हफ्ते 16 कंपनियों का लॉक इन होगा खत्म, ₹11900 करोड़ के शेयर ट्रेड के लिए हो जाएंगे फ्री

22 दिसंबर को 4 कंपनियों VMS TMT, आईवैल्यू इंफोसॉल्यूशंस, इंटरनेशनल गेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट, और BLS E-Services के शेयरों का लॉक इन खत्म हो रहा है। 26 दिसंबर को 7 कंपनियों का शेयरहोल्डर लॉक इन खत्म हो रहा है

अपडेटेड Dec 22, 2025 पर 11:22 AM
Story continues below Advertisement
गुरुवार, 25 दिसंबर को शेयर बाजार में क्रिसमस की छुट्टी रहेगी।

इस सप्ताह 16 कंपनियों के शेयरों के लिए लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है। इसके बाद ₹11900 करोड़ के शेयर ट्रेड के लिए फ्री हो जाएंगे। ध्यान रहे कि लॉक इन खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि ये शेयर ओपन मार्केट में बेच ही दिए जाएंगे। ये केवल ट्रेडिंग के लिए एलिजिबिल हो जाएंगे। गुरुवार, 25 दिसंबर को शेयर बाजार में क्रिसमस की छुट्टी रहेगी। लिस्ट में शामिल 16 कंपनियां कौन सी हैं, किसके शेयरों का लॉक इन कब खत्म हो रहा है, जानिए...

22 दिसंबर, 2025

VMS TMT: नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के अनुसार, कंपनी के 14 लाख शेयर या 3% हिस्सेदारी सोमवार से ट्रेडिंग के लिए फ्री हो जाएगी। इन शेयरों की वैल्यू ₹7.28 करोड़ है। कंपनी का 3 महीने का शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म हो रहा है।


Ivalue Infosolutions: कंपनी का 3 महीने का शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म होगा। इसके बाद 28 लाख शेयर फ्री हो जाएंगे। ये कंपनी की 5% हिस्सेदारी के बराबर हैं। ट्रेड के लिए फ्री होने वाले शेयरों की वैल्यू ₹70.6 करोड़ है।

International Gemmological Institute: कंपनी के 24.44 लाख से ज्यादा शेयर या 57% इक्विटी हिस्सेदारी अब ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होगी। इन शेयरों की वैल्यू ₹7735 करोड़ है। कंपनी में सितंबर 2025 तिमाही तक ब्लैकस्टोन के पास 76.5% हिस्सेदारी थी। कंपनी का एक साल का शेयरहोल्डर लॉक इन खत्म हो रहा है।

BLS E-Services: कंपनी के 20 लाख शेयर या 2% हिस्सेदारी ट्रेड के लिए फ्री होने वाली है। इन शेयरों की वैल्यू ₹41.4 करोड़ है। कंपनी का एक साल का शेयरहोल्डर लॉक इन खत्म हो रहा है।

23 दिसंबर, 2025

Saatvik Green Energy: कंपनी का 3 महीने का लॉक इन खत्म हो रहा है। ₹115 करोड़ के शेयर ट्रेड के लिए फ्री होने वाले हैं।

GK Energy: कंपनी के ₹70.6 करोड़ के शेयर मंगलवार को ट्रेड के लिए फ्री हो जाएंगे। इसका भी 3 महीने का लॉक इन खत्म हो रहा है।

24 दिसंबर, 2025

Ganesh Consumer Products: 19 लाख शेयर या कंपनी की आउटस्टैंडिंग इक्विटी का 5% ट्रेड के लिए फ्री होने वाला है। इन शेयरों की ​वैल्यू ₹43.41 करोड़ है। कंपनी का 3 महीने का शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म हो रहा है।

DEE Development Engineers: 1.4 करोड़ शेयर या कंपनी की आउटस्टैंडिंग इक्विटी का 20% बुधवार को ट्रेड के लिए फ्री हो जाएगा। कंपनी का 1.5 साल और उससे ज्यादा का शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म होने वाला है। ट्रेड के लिए फ्री होने वाले शेयरों की कीमत ₹301.2 करोड़ है।

Atlanta Electricals: कंपनी के 14 लाख शेयर या 2% इक्विटी ट्रेड के लिए फ्री होने वाली है। इन शेयरों की वैल्यू ₹133.3 करोड़ है। 3 महीने का शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म हो रहा है।

Shriram Finance का शेयर देख सकता है 36% तक तेजी, MUFG संग डील के बाद ब्रोकरेज ने बढ़ाए टारगेट

शुक्रवार, 26 दिसंबर, 2025

Solarworld Energy Solutions: कंपनी के 31 लाख शेयर ट्रेड के लिए फ्री हो जाएंगे। ये शेयर कंपनी की 4% हिस्सेदारी के बराबर हैं और इनकी कुल वैल्यू ₹8.37 करोड़ है। कंपनी का 3 महीने का शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म होने जा रहा है।

Seshaasai Technologies: इसका भी 3 महीने का शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म हो रहा है। 29 लाख शेयर या 2% शेयर ट्रेडिंग के लिए फ्री हो जाएंगे। इन शेयरों की कीमत ₹80.3 करोड़ है।

Jaro Institute: कंपनी के 8 लाख शेयर या 3% हिस्सेदारी ट्रेडिंग के लिए फ्री हो रही है। इन शेयरों की कीमत ₹44 करोड़ है।

Sanathan Textiles: स्टॉक का एक साल का शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म हो जाएगा। 4.86 करोड़ शेयर या 58% शेयर ट्रेडिंग के लिए फ्री हो जाएंगे। इन शेयरों की कीमत ₹2,157 करोड़ है।

Concord Enviro Systems: कंपनी के 94 लाख शेयर या 46% हिस्सेदारी ट्रेडिंग के लिए फ्री होने वाली है। कंपनी का एक साल का शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म हो रहा है। ट्रेड के लिए फ्री होने वाले शेयरों की कीमत ₹410 करोड़ है।

Arisinfra Solutions: छह महीने का शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म हो रहा है। कंपनी की 44% हिस्सेदारी या 3.6 करोड़ शेयर ट्रेडिंग के लिए फ्री हो जाएंगे। इन शेयरों की वैल्यू ₹468 करोड़ है।

Anand Rathi Shares and Stock Brokers: कंपनी के 27 लाख शेयर या आउटस्टैंडिंग इक्विटी का 4% हिस्सा ट्रेडिंग के लिए फ्री होने जा रहा है। इन शेयरों की वैल्यू ₹159.3 करोड़ है। कंपनी का 3 महीने का लॉक-इन पीरियड खत्म होगा।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।