NBFC श्रीराम फाइनेंस के शेयर को ट्रैक करने वाले लगभग सभी एनालिस्ट्स ने प्राइस टारगेट बढ़ा दिया है। जापान की MUFG के साथ 4.4 अरब डॉलर की डील होने के बाद ब्रोकरेज शेयर को लेकर बुलिश हैं। यह डील भारतीय फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में अब तक की सबसे बड़ी डील बन गई है। 38 एनालिस्ट्स श्रीराम फाइनेंस को कवर कर रहे हैं। इनमें से 34 ने "बाय", 3 ने "होल्ड" और एक ने "सेल" रेटिंग दी है।
टारगेट प्राइस बढ़ने से श्रीराम फाइनेंस के शेयर में तेजी है। BSE पर शेयर 22 दिसंबर को सुबह बढ़त के साथ 919 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 3 प्रतिशत तक उछलकर 928.70 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.74 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है।
मित्सुबिशी UFJ फाइनेंशियल ग्रुप (MUFG), श्रीराम फाइनेंस में 20% हिस्सेदारी खरीदेगी। बदले में 3,96,17,98,28,781.15 रुपये का निवेश करेगी। यह फंड MUFG की कंसोलिडेटेड सब्सिडियरी MUFG Bank से मिलेगा। MUFG, श्रीराम फाइनेंस के बोर्ड में दो डायरेक्टर भी नॉमिनेट करेगी। ट्रांजेक्शन पूरा होने पर श्रीराम फाइनेंस, MUFG और MUFG Bank दोनों की इक्विटी मेथड एफिलिएट बन जाएगी। डील के तहत श्रीराम फाइनेंस प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर प्रिफरेंशियल इश्यू के जरिए MUFG Bank को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 47,11,21,055 शेयर जारी करेगी। ये शेयर 840.93 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी किए जाएंगे।
ICICI सिक्योरिटीज ने दिया सबसे ज्यादा टारगेट
ICICI सिक्योरिटीज ने श्रीराम फाइनेंस के स्टॉक के लिए सबसे ज्यादा ₹1225 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। यह शुक्रवार की क्लोजिंग से 36% ज्यादा है। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने "बाय" रेटिंग बरकरार रखी है और प्राइस टारगेट बढ़ाकर ₹1140 कर दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि MUFG के साथ डील से श्रीराम फाइनेंस की बुक वैल्यू प्रति शेयर में 24% की बढ़ोतरी होगी, रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) में 3.4 बेसिस पॉइंट्स की कमी आएगी। लेकिन इसका रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) 3.7% तक बढ़ सकता है। नोमुरा को श्रीराम फाइनेंस के ग्रोथ आउटलुक में बड़ी तेजी की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) ग्रोथ आउटलुक को पहले के 17% से बढ़ाकर 20% कर दिया है।
जेफरीज ने भी श्रीराम फाइनेंस के शेयर पर प्राइस टारगेट बढ़ाकर ₹1080 प्रति शेयर कर दिया है, रेटिंग "बाय" पर बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने कहा कि डील श्रीराम फाइनेंस के टियर-1 कैपिटल रेशियो को 30% तक बढ़ा देगी। इससे क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड होने की संभावना बढ़ेगी और नए CVs और MSME सेगमेंट में कंपनी की कॉम्पिटिटिवनेस बढ़ेगी। जेफरीज का अनुमान है कि श्रीराम फाइनेंस की वित्त वर्ष 2027-2028 की अनुमानित अर्निंग्स प्रति शेयर (EPS) 6% और 7% के बीच गिर सकती है। लेकिन अगले दो सालों में इसकी बुक वैल्यू प्रति शेयर क्रमशः 25% और 20% बढ़ जाएगी। 1.9 गुना पर, वित्त वर्ष 2027 की अनुमानित बुक वैल्यू के हिसाब से जेफरीज को वैल्यूएशन उचित लगते हैं।
CLSA ने श्रीराम फाइनेंस पर अपनी "आउटपरफॉर्म" रेटिंग बरकरार रखी है और प्राइस टारगेट पहले के ₹840 से बढ़ाकर ₹1030 कर दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि फंड जुटाने से श्रीराम फाइनेंस की बैलेंस शीट मजबूत होगी और फंडिंग लागत में काफी कमी आएगी। ब्रोकरेज ने लिखा, "हालांकि ज्यादा कैपिटल से कुछ समय के लिए नेट इंट्रेस्ट मार्जिन और RoA बढ़ेंगे, कम लेवरेज के कारण RoE कम होगा, लेकिन बेहतर प्रॉफिटेबिलिटी और कम जोखिम वाले सेगमेंट में एंट्री से लंबे समय में फायदे की उम्मीद है।" CLSA ने वित्त वर्ष 2027 और 2028 के लिए श्रीराम फाइनेंस के नेट प्रॉफिट के अनुमानों को क्रमशः 12% और 25% बढ़ाया है। EPS अनुमानों में कोई बदलाव नहीं किया है।
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्टॉक पर अपनी "ऐड" रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट पहले के ₹840 से बढ़ाकर ₹990 कर दिया है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि बड़ी मात्रा में पूंजी आने से लेवरेज बढ़ाने में चुनौती आएगी और नियर-टर्म प्रॉफिटेबिलिटी कम होगी। लेकिन डेट मार्केट में बेहतर स्थिति से फाइनेंशियल फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ सकती है और बिजनेस की संभावनाएं बेहतर हो सकती हैं।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।