Infosys Shares: इंफोसिस के शेयरों में 3% की तेजी, ADRs में तूफानी उछाल पर आया कंपनी का बयान

Infosys Share Price: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के शेयरों में सोमवार 22 दिसंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 3 प्रतिशत से भी अधिक बढ़ गए। यह तेजी कंपनी की ओर से अपनी अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसिप्ट्स (ADRs) पर जारी एक स्पष्टीकरण के बाद आया

अपडेटेड Dec 22, 2025 पर 1:59 PM
Story continues below Advertisement
Infosys Share Price: इंफोसिस के ADRs के भाव शुक्रवार को एक दिन में 56% तक उछल गए थे

Infosys Share Price: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के शेयरों में सोमवार 22 दिसंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 3 प्रतिशत से भी अधिक बढ़ गए। यह तेजी कंपनी की ओर से अपनी अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसिप्ट्स (ADRs) पर जारी एक स्पष्टीकरण के बाद आया।

दरअसल इंफोसिस के अमेरिकी शेयर मार्केट में लिस्टेड अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसिप्ट्स (ADRs) के भाव शुक्रवार को एक दिन में 56 प्रतिशत तक उछलकर 30 डॉलर पर पहुंच गए थे। यह इसका पिछले एक सालों का सबसे ऊंचा स्तर है। मार्केट सूत्रों का कहना है कि यह तेजी शायद एक शॉर्ट-स्क्वीज के चलते आई थी। हालांकि बाद में ADRs ने अपनी ज्यादातर बढ़त गंवा दी और 5.42% की तेजी के साथ 20.22 डॉलर के स्तर पर बंद हुए।

ADR में उतार-चढ़ाव पर Infosys की सफाई

Infosys ने अपने स्पष्टीकरण में बताया कि उसने 19 दिसंबर को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड अपने ADRs की कीमतों में असामान्य उतार-चढ़ाव देखा था। इस तेज मूवमेंट के चलते एक्सचेंज की ओर से दो बार इनमें ट्रेडिंग भी रोकनी पड़ी।


हालांकि कंपनी ने साफ किया कि, “ऐसी कोई भी महत्वपूर्ण घटना नहीं हुई है, जिसकी जानकारी SEBI के लिस्टिंग ऑब्लिगेशंस एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स (LODR) रेगुलेशंस, 2015 के तहत सार्वजनिक करना जरूरी हो।” Infosys ने कहा कि यह बयान पारदर्शिता बनाए रखने और किसी भी तरह की अनावश्यक अटकलों से बचने के लिए जारी किया गया है। कंपनी ने यह भी दोहराया कि वह आगे भी नियमों के तहत सभी जरूरी खुलासे करती रहेगी।

कानूनी मामलों पर भी दी अपडेट

इस बीच, Infosys ने शनिवार को शेयर बाजारों को भेजी एक दूसरी सूचना में अपने एक सब्सिडियरी से जुड़े क्लास एक्शन मुकदमों पर भी अपडेट दिया। कंपनी ने बताया कि 18 दिसंबर को अदालत ने इंफोसिस मैककैमिश सिस्टम्स LLC (Infosys McCamish Systems LLC) और उसके कुछ ग्राहकों के खिलाफ दायर क्लास एक्शन मामलों के सेटलमेंट को अंतिम मंजूरी दे दी है।

Infosys ने याद दिलाया कि उसने पहली बार नवंबर 2023 में खुलासा किया था कि इन मुकदमों में वादियों के साथ सैद्धांतिक रूप से समझौता हो गया है। इसके बाद 13 मार्च 2025 को मैककैमिश सिस्टम्स और वादियों के बीच एक और समझौता हुआ, जिसमें सेटलमेंट की शर्तें तय की गईं।

सेटलमेंट की शर्तें और आगे की प्रक्रिया

समझौते के तहत इंफोसिस मैककैमिश सिस्टम्स ने 17.5 मिलियन डॉलर एक सेटलमेंट फंड में जमा करने पर सहमति जताई है। अदालत ने इस सेटलमेंट को 18 दिसंबर 2025 को अंतिम मंजूरी दी। कंपनी ने स्पष्ट किया कि अगर 30 दिनों के भीतर इस सेटलमेंट के खिलाफ कोई अपील नहीं होती, तो यह समझौता प्रभावी हो जाएगा और क्लास एक्शन मुकदमों से जुड़े सभी आरोपों का निपटारा हो जाएगा। हालांकि, Infosys ने यह भी कहा कि यह सेटलमेंट किसी भी तरह की जिम्मेदारी स्वीकार किए बिना किया गया है।

शेयरों का हाल

इंफोसिस के शेयर सोमवार को कारोबार के दौरान शेयर मार्केट में 3.2% तक बढ़कर 1,639.60 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 9 प्रतिशत की तेजी आई है। हालांकि इस साल की शुरुआत से अब तक इसके शेयरों में करीब 10.4 फीसदी की गिरावट आई है। इस शेयर का 52-वीक हाई 1,982.55 रुपये है, जो इसने जनवरी 2025 में छुआ था। फिलहाल इस स्तर से यह शेयर करीब 15 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ें- Share Market Rise: शेयर मार्केट में इन 6 कारणों से तूफानी तेजी, सेंसेक्स 500 अंक उछला, हरे निशान में सभी सेक्टर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।