Get App

E-Passport: भारत में ई-पासपोर्ट की शुरुआत! जानें- कैसे करें अप्लाई, हाई-टेक चिप वाले पासपोर्ट के कई हैं फायदे

How to apply e-Passport: भारत सरकार ने हाल ही में पासपोर्ट सिस्टम को और अधिक सिक्योर और हाई टैक बनाने के लिए e-Passport जारी किया है। इस एडवांस्ड ई-पासपोर्ट में एक एम्बेडेड इलेक्ट्रॉनिक चिप होती है। ये चिप पर्सनल और बायोमेट्रिक जानकारी को सुरक्षित रूप से स्टोर करती है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 17, 2025 पर 8:30 PM
E-Passport: भारत में ई-पासपोर्ट की शुरुआत! जानें- कैसे करें अप्लाई, हाई-टेक चिप वाले पासपोर्ट के कई हैं फायदे
How to apply e-Passport: पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम V2.0 के तहत ई-पासपोर्ट सिस्टम लॉन्च किया गया है

How to apply e-Passport: भारत ने अपने नागरिकों के लिए इंटरनेशनल यात्रा को अधिक सुरक्षित और आसान बनाने के लिए नया ई-पासपोर्ट लॉन्च किया है। इस एडवांस्ड हाई-टेक ई-पासपोर्ट में एक एम्बेडेड इलेक्ट्रॉनिक चिप होती है। ये चिप पर्सनल और बायोमेट्रिक जानकारी को सुरक्षित रूप से स्टोर करती है। इससे पासपोर्ट में कोई छेड़छाड़ नहीं कर पाएगा। भारत सरकार ने हाल ही में पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम (Passport Seva ProgrammeV2.0 के तहत ई-पासपोर्ट सिस्टम लॉन्च किया है।

अब अगर आप नया पासपोर्ट बनवाते हैं या पुराने पासपोर्ट का रिन्यूअल करवाते हैं तो आपको e-Passport ही मिलने वाला है। हालांकि, रेगुलर पासपोर्ट रखने वाले यात्रियों पर इससे कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्हें अभी चिंता करने की जरूरत नहीं है।

सरकार ने 12 नवंबर की एक प्रेस रिलीज में कहा था, "विदेश मंत्रालय (MEA) अपने प्रमुख पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम (PSP) के अपग्रेडेड वर्जन के सफल रोलआउट की घोषणा करते हुए खुश है। इस रोलआउट में भारत में नागरिकों और विदेशों में रहने वाले लोगों के लिए पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम (PSP V2.0), ग्लोबल पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम (GPSP V2.0) और ई-पासपोर्ट शामिल हैं।"

क्या है ई-पासपोर्ट (What is e-passport?)

पासपोर्ट सेवा (Passport Seva) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, ई-पासपोर्ट एक हाइब्रिड पासपोर्ट है जो पेपर और इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट दोनों को जोड़ता है। इसमें एक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) चिप और एक एंटीना पासपोर्ट के इनले (inlay) के रूप में एम्बेडेड होता है। इसमें पासपोर्ट धारक की व्यक्तिगत जानकारी और बायोमेट्रिक डिटेल्स होती है। दिखने में ई-पासपोर्ट पुराने पासपोर्ट जैसा ही लगेगा। लेकिन इसके कवर पर अशोक स्तंभ के नीचे एक एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक चिप मिलेगी। यही चिप e-Passport को अधिक सेफ बनाती है। ई-पासपोर्ट को पासपोर्ट के फ्रंट कवर के नीचे छपे एक छोटे सुनहरे रंग के प्रतीक के रूप में देखा जा सकेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें