पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा 'MGNREGA योजना' से महात्मा गांधी का नाम हटाने के फैसले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की है। गुरुवार (18 दिसंबर) को कोलकाता में आयोजित राज्य के पहले उद्योग एवं वाणिज्य सम्मेलन के मंच से ममता ने ऐलान किया कि पश्चिम बंगाल की रोजगार योजना 'कर्मश्री' का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखा जाएगा।
