Get App

SEBI ने म्यूचुअल फंड का एक्सपेंस रेशियो 15 बेसिस प्वाइंट्स तक घटाया, जानिए इससे आपका रिटर्न कुल कितना बढ़ जाएगा

सेबी के बोर्ड की 17 दिसंबर को हुई मीटिंग में एक्सपेंस रेशियो को 15 बेसिस प्वाइंट्स तक घटाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। ज्यादा एसेट्स स्लैब्स में 10 बेसिस प्वाइंट की कमी की गई है। 500 करोड़ रुपये से कम एसेट्स वाले ओपन-एंडेड इक्विटी फंड्स के लिए मैक्सिमम चार्ज को 2.25 फीसदी से घटाकर 2.10 फीसदी कर दिया गया है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Dec 18, 2025 पर 5:45 PM
SEBI ने म्यूचुअल फंड का एक्सपेंस रेशियो 15 बेसिस प्वाइंट्स तक घटाया, जानिए इससे आपका रिटर्न कुल कितना बढ़ जाएगा
एक्सपर्ट्स का कहना है कि एक्सपेंस रेशियो में 10-20 बेसिस प्वाइंट्स की कटोती का लंबी अवधि में इनवेस्टर के रिटर्न पर बड़ा असर पड़ेगा।

सेबी ने म्यूचुअल फंड के बेस एक्सपेंस रेशियो को घटा दिया है। इससे रिटेल इनवेस्टर्स के लिए निवेश करना सस्ता हो गया है। इनवेस्टमेंट में पारदर्शिता भी बढ़ी है। पहली नजर में यह कटौती छोटी दिख सकती है। लेकिन, इससे अब पहले के मुकाबले आपका ज्यादा पैसा निवेश में जाएगा। लंबी अवधि में इसका बड़ा फर्क दिखेगा।

17 दिसंबर को सेबी के बोर्ड ने दी मंजूरी

सेबी के बोर्ड की 17 दिसंबर को हुई मीटिंग में एक्सपेंस रेशियो को 15 बेसिस प्वाइंट्स तक घटाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। ज्यादा एसेट्स स्लैब्स में 10 बेसिस प्वाइंट की कमी की गई है। 500 करोड़ रुपये से कम एसेट्स वाले ओपन-एंडेड इक्विटी फंड्स के लिए मैक्सिमम चार्ज को 2.25 फीसदी से घटाकर 2.10 फीसदी कर दिया गया है। इसी कैटेगरी के डेट फंड्स में चार्ज के लिए 1.85 फीसदी की लिमिट तय की गई है।

एक्सपेंस रेशियो बदलाव से पहले और बाद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें