Hijab Row: एक महिला डॉक्टर का नकाब हटाने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार (18 दिसंबर) को चौथे दिन भी विवादों के घेरे में रहे। एक तरफ जहां केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कुमार के इस बर्ताव का बचाव किया। वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष ने बिना शर्त माफी मांगने की मांग की। इस बीच, सीनियर बीजेपी नेता ने महिला की नौकरी को लेकर यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि 'वो रिफ्यूज करे या जहन्नुम में जाए...।"
