बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इमरान हाशमी एक बार फिर दर्शकों को अपनी दमदार एक्टिंग से चौंकाने के लिए तैयार हैं। उनकी नई वेब सीरीज ‘तस्करी’ (Taskaree) का ऐलान हो चुका है और यह जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस सीरीज की कहानी एयरपोर्ट पर होने वाली स्मगलिंग की अंडरवर्ल्ड दुनिया पर आधारित है, जो दर्शकों को थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर अनुभव देने का वादा करती है।
