Get App

OTT पर जल्द रिलीज होने वाली है ‘तस्करी', एयरपोर्ट स्मगलर्स की कमर तोड़ने आ रहे इमरान हाशमी... जानिए किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे?

Taskaree Release: इमरान हाशमी की नई वेब सीरीज ‘तस्करी’ एयरपोर्ट स्मगलिंग की अंडरवर्ल्ड दुनिया को उजागर करेगी। OTT पर रिलीज होने वाली यह क्राइम थ्रिलर दर्शकों को सस्पेंस और रियलिस्टिक ड्रामा का नया अनुभव देगी।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Dec 18, 2025 पर 9:27 PM
OTT पर जल्द रिलीज होने वाली है ‘तस्करी', एयरपोर्ट स्मगलर्स की कमर तोड़ने आ रहे इमरान हाशमी... जानिए किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे?

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इमरान हाशमी एक बार फिर दर्शकों को अपनी दमदार एक्टिंग से चौंकाने के लिए तैयार हैं। उनकी नई वेब सीरीज ‘तस्करी’ (Taskaree) का ऐलान हो चुका है और यह जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस सीरीज की कहानी एयरपोर्ट पर होने वाली स्मगलिंग की अंडरवर्ल्ड दुनिया पर आधारित है, जो दर्शकों को थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर अनुभव देने का वादा करती है।

‘तस्करी’ में दिखाया जाएगा कि कैसे एयरपोर्ट्स पर काम करने वाले कुछ लोग और नेटवर्क मिलकर अवैध सामान की तस्करी करते हैं। यह सीरीज न सिर्फ क्राइम और थ्रिलर का मजा देगी, बल्कि दर्शकों को यह भी सोचने पर मजबूर करेगी कि सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद ऐसे नेटवर्क कैसे काम करते हैं। इमरान हाशमी इस सीरीज़ में एक ऐसे किरदार में नजर आएंगे, जो इस अंधेरी दुनिया की परतें खोलता है। हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स जैसे कार चेज, हेलीकॉप्टर लैंडिंग और इंटेंस फाइट्स टीजर को एड्रेनालाइन से भर देते हैं। नीरज पांडे, जिन्होंने 'स्पेशल 26' और 'बेबी' जैसी हिट्स दी हैं, इस सीरीज के क्रिएटर और डायरेक्टर हैं। फ्राइडे स्टोरीटेलर्स प्रोडक्शन है।

सीरीज की स्टार कास्ट भी कमाल की है। इमरान के साथ शरद केलकर, नंदिश सिंह संधू, अनुराग सिन्हा, अमृता खानविलकर, जोया अफरोज, फ्रेडी दारुवाला, अनुजा साठे, जमील खान, वीरेंद्र सक्सेना और हेमंत खेर जैसे टैलेंटेड कलाकार हैं। यह ग्लोबल स्मगलिंग नेटवर्क की कहानी है, जो एयरपोर्ट्स से वेयरहाउस और लैब्स तक फैला है। इमरान का रोल पावर, पॉलिटिक्स और क्राइम के मिश्रण को दर्शाता है, जहां एक ईमानदार ऑफिसर अजेय गैंगस्टरों से भिड़ता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें