चार नए स्टॉक्स-स्विगी, वारी एनर्जीज, प्रीमियर एनर्जीज और बजाज होल्डिंग एंड इनवेस्टमेंट्स जल्द शुरू होने जा रहे जनवरी सीरीज से एफएंडओ सेगमेंट में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने इस बारे में 18 दिसंबर को मेंबर्स को जानकारी दी। उसने बताया कि सेबी के नियमों पर आधारित सेलेक्शन की प्रक्रिया के बाद चार नए सिक्योरिटीज फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट के लिए उपलब्ध होंगे।
