Get App

Swiggy, Waaree Energies सहित चार नए स्टॉक्स 31 दिसंबर से एफएंडओ में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे

पार्टिसिपेंट्स Swiggy, Waaree Energies, Premier Energies और Bajaj Holdings and Investment के एफएंडओ कॉन्ट्रैक्ट्स में 31 दिसंबर, 2025 से ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं। एक्सचेंज ने अपने सर्कुलर नोट में कहा है कि इन चार सिक्योरिटीज के मार्केट लॉट और स्कीम ऑफ स्ट्राइक की जानकारी मेंबर को 30 दिसंबर को अलग सर्कुलर के जरिए दी जाएगी

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Dec 18, 2025 पर 11:00 PM
Swiggy, Waaree Energies सहित चार नए स्टॉक्स 31 दिसंबर से एफएंडओ में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे
अभी एनएसई के एफएंडओ सेगमेंट में ट्रेडिंग के लिए कुल 208 स्टॉक्स उपलब्ध हैं।

चार नए स्टॉक्स-स्विगी, वारी एनर्जीज, प्रीमियर एनर्जीज और बजाज होल्डिंग एंड इनवेस्टमेंट्स जल्द शुरू होने जा रहे जनवरी सीरीज से एफएंडओ सेगमेंट में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने इस बारे में 18 दिसंबर को मेंबर्स को जानकारी दी। उसने बताया कि सेबी के नियमों पर आधारित सेलेक्शन की प्रक्रिया के बाद चार नए सिक्योरिटीज फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट के लिए उपलब्ध होंगे।

मार्केट लॉट और स्कीम ऑफ स्ट्राइक की जानकारी बाद में आएगी

पार्टिसिपेंट्स Swiggy, Waaree Energies, Premier Energies और Bajaj Holdings and Investment के एफएंडओ कॉन्ट्रैक्ट्स में 31 दिसंबर, 2025 से ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं। एक्सचेंज ने अपने सर्कुलर नोट में कहा है कि इन चार सिक्योरिटीज के मार्केट लॉट और स्कीम ऑफ स्ट्राइक की जानकारी मेंबर को 30 दिसंबर को अलग सर्कुलर के जरिए दी जाएगी। उसने कहा है कि अप्लिकेबल क्वांटिटी फ्रीज की डिटेल भी कॉन्ट्रैक्ट फाइल में उपलब्ध होगी, जो 31 दिसंबर से ट्रेडिंग पर लागू होगी।

सेबी की तरफ से तय प्रक्रिया के जरिए हुआ शेयरों का चुनाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें