Get App

सेबी के बोर्ड ने आईपीओ के डिसक्लोजर फ्रेमवर्क में बदलाव को मंजूरी दी, मुख्य जानकारियां आसानी से मिल जाएंगी

सेबी के बोर्ड ने 17 दिसंबर को हुई मीटिंग में एब्रिज्ड प्रॉस्पेक्टस की जगह संक्षिप्त ऑफर डॉक्युमेंट समरी के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी। इसमें सभी प्रमुख जानकारियां होंगी। इससे इनवेस्टर्स को आईपीओ से जुड़े डिसक्लोजर समझने में आसानी होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 17, 2025 पर 7:45 PM
सेबी के बोर्ड ने आईपीओ के डिसक्लोजर फ्रेमवर्क में बदलाव को मंजूरी दी, मुख्य जानकारियां आसानी से मिल जाएंगी
आईपीओ पेश करने वाली कंपनियों को डीआरएचपी फाइल करते वक्त ऑफर डॉक्युमेंट्स की समरी देनी होगी।

सेबी बोर्ड ने लॉक-इन के मामले में ऑपरेशनल चैलेंजेज को दूर करने के लिए आईपीओ के नियमों में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। रेगुलेटर ने प्लेज्ड प्री-इश्यू शेयरों को सही तरीके से लॉक्ड-इन मार्क करने के लिए एक टेक्नोलॉजी आधारित सिस्टम का ऐलान किया। इससे इश्यूअर्स और इंटमीडियरीज दोनों को कंप्लायंस में आसानी होगी।

संक्षिप्त ऑफर डॉक्युमेंट समरी में आईपीओ की जरूरी बातें होंगी

सेबी के बोर्ड ने 17 दिसंबर को हुई मीटिंग में एब्रिज्ड प्रॉस्पेक्टस की जगह संक्षिप्त ऑफर डॉक्युमेंट समरी के इस्तेमाल को भी मंजूरी दे दी। इसमें सभी प्रमुख जानकारियां होंगी। इससे इनवेस्टर्स को आईपीओ से जुड़े डिसक्लोजर समझने में आसानी होगी। रेगुलेटर ने कहा है कि आईपीओ पेश करने वाली कंपनियों को डीआरएचपी फाइल करते वक्त ऑफर डॉक्युमेंट्स की समरी देनी होगी। आईपीओ पेश करने वाली कंपनी के नॉन-प्रमोटर्स की तरफ से प्लेज्ड शेयर 'नॉन-ट्रांसफरेबल' होंगे।

अभी डीआरएचपी को समझने में इनवेस्टर्स को दिक्कत आती है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें