सेबी बोर्ड ने लॉक-इन के मामले में ऑपरेशनल चैलेंजेज को दूर करने के लिए आईपीओ के नियमों में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। रेगुलेटर ने प्लेज्ड प्री-इश्यू शेयरों को सही तरीके से लॉक्ड-इन मार्क करने के लिए एक टेक्नोलॉजी आधारित सिस्टम का ऐलान किया। इससे इश्यूअर्स और इंटमीडियरीज दोनों को कंप्लायंस में आसानी होगी।
