IBPS RRB PO Prelims Results 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) दिसंबर 2025 के आखिरी हफ्ते में रीजनल रूरल बैंक (RRB) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है। आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 नवंबर को आयोजित की गई थी। मुख्य परीक्षा 28 दिसंबर, 2025 को होनी है। बता दें, यह परीक्षा भारत काम कर रहे 28 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए आयोजित की जाती है। आरआरबी बैंकों ने 3,900 से ज्यादा खाली पदों की घोषणा की है।
