Get App

IBPS RRB PO Prelims Results 2025: इस तारीख को आ सकते हैं पीओ प्री परीक्षा के नतीजे, जानें कब होगी मेन्स परीक्षा?

IBPS RRB PO Prelims Results 2025: प्री परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों को इसके नतीजों का इंतजार है। इसके परिणाम दिसंबर के अंतिम दिनों में आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किए जा सकते हैं। आइए जानें आईबीपीएस आरआरबी पीओ की मुख्य परीक्षा कब आयोजित की जाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 18, 2025 पर 11:57 PM
IBPS RRB PO Prelims Results 2025: इस तारीख को आ सकते हैं पीओ प्री परीक्षा के नतीजे, जानें कब होगी मेन्स परीक्षा?
मुख्य परीक्षा 28 दिसंबर, 2025 को होनी है।

IBPS RRB PO Prelims Results 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) दिसंबर 2025 के आखिरी हफ्ते में रीजनल रूरल बैंक (RRB) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है। आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 नवंबर को आयोजित की गई थी। मुख्य परीक्षा 28 दिसंबर, 2025 को होनी है। बता दें, यह परीक्षा भारत काम कर रहे 28 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए आयोजित की जाती है। आरआरबी बैंकों ने 3,900 से ज्यादा खाली पदों की घोषणा की है।

जैसे-जैसे मुख्य परीक्षा का समय पास आ रहा है, वैसे-वैसे प्री परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों की चिंता बढ़ रही है। प्री परीक्षा के नतीजों के आधार पर ही तय होगा कि इनमें से कौन मुख्य परीक्षा देने के योग्य होगा? पिछले कुछ सालों के ट्रेंड के अनुसार, आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे दिसंबर के आखिरी हफ्ते में घोषित किए जाते हैं। इस साल भी ऐसा ही होने की उम्मीद की जा रही है। 28 दिसंबर 2025 को मुख्य परीक्षा से पहले प्री परीक्षा के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं। जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा पास करेंगे, वे मुख्य परीक्षा में बैठने के योग्य होंगे। सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए जरूरी विषयों को रिवाइज करने पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि यह फाइनल सिलेक्शन प्रोसेस में अहम भूमिका निभाता है।

आईबीपीएस प्री परीक्षा के परिणाम घोषित करने के बाद, श्रेणीवार और वर्ग के हिसाब से कट-ऑफ मार्क्स भी जारी करेगा। आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल I परीक्षा 2025 को आईबीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा 2025 के नाम से भी जाना जाता है। परीक्षा के दिन जरूरी डॉक्यूमेंट्स और एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी साथ ले जाना अनिवार्य होगा।

इस तरह देखें प्री का परिणाम

  • आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ibps.in पर जाएं।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें