Asian Markets:अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों में नरमी के बाद एशियाई शेयरों में तेज़ी आई हैं। अमेरिका में महंगाई कम होने से से फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की संभावना बढ़ी है। इसके साथ ही टेक सेक्टर की घबराहट कम होने से अमेरिकी शेयरों को और भी सहारा मिला है। गुरुवार को S&P 500 इंडेक्स में 0.8% और Nasdaq 100 में 1.5% की तेज़ी के बाद जापान और ऑस्ट्रेलिया के शेयरों में तेजी नजर आ रही है। हॉन्ग कॉन्ग इक्विटी फ्यूचर्स भी हरे निशान में दिख रहा है।
