Get App

Asian Markets :अमेरिका में महंगाई कम होने से शेयरों और बॉन्ड में तेजी, एशियाई बाजारों में भी लौटी हरियाली

Asian Markets : गुरुवार को S&P 500 इंडेक्स में 0.8% और Nasdaq 100 में 1.5% की तेज़ी के बाद जापान और ऑस्ट्रेलिया के शेयरों में तेजी नजर आ रही है। हॉन्ग कॉन्ग इक्विटी फ्यूचर्स भी हरे निशान में दिख रहा है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 19, 2025 पर 7:30 AM
Asian Markets :अमेरिका में महंगाई कम होने से शेयरों और बॉन्ड में तेजी, एशियाई बाजारों में भी लौटी हरियाली
Global market:गिफ्ट निफ्टी 73.50 अंक यानी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 25,946.50 पर और जापान का निक्केई 491.50 अंक यानी 1.00 फीसदी की बढ़त के साथ 49,482 पर दिख रहा है

Asian Markets:अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों में नरमी के बाद एशियाई शेयरों में तेज़ी आई हैं। अमेरिका में महंगाई कम होने से से फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की संभावना बढ़ी है। इसके साथ ही टेक सेक्टर की घबराहट कम होने से अमेरिकी शेयरों को और भी सहारा मिला है। गुरुवार को S&P 500 इंडेक्स में 0.8% और Nasdaq 100 में 1.5% की तेज़ी के बाद जापान और ऑस्ट्रेलिया के शेयरों में तेजी नजर आ रही है। हॉन्ग कॉन्ग इक्विटी फ्यूचर्स भी हरे निशान में दिख रहा है।

टेक कंपनियों को दिग्गज कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी इंक. के अच्छे आउटलुक से फायदा हुआ है। इससे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर खर्च और टेक कंपनियों के वैल्यूएशन को लेकर चिंताएं कम हुईं। अमेरिकी शेयरों के वायदा कॉन्ट्रैक्ट में गिरावट आई है। नाइकी इंक. के शेयरों में गिरावट ने अमेरिकी शेयरों के वायदा कॉन्ट्रैक्टों पर दबाव बनाया है। चीन में और कमजोरी के कारण देर के कारोबार में नाइकी इंक. के शेयरों में लगभग 10% की गिरवट आई।

US में आई महंगाई आंकड़ों से पता चलता है कि वहां महंगाई कम हुई है। 2021 की शुरुआत के बाद से कंज्यूमर कीमतों में सबसे धीमी बढ़ोतरी हुई है। महंगाई कम होने से निवेशकों का भरोसा बढ़ाया और फेड रेट में कटौती की उम्मीदों के बढ़ने के कारण ट्रेजरी बॉन्ड को मज़बूती मिली।

एशियाई इंडेक्सों पर एक नजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें