Ola share price : पिछले साल आए ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के आईपीओ के निवेशकों की तरफ से ब्लॉकबस्टर रिस्पांस मिला था। यह आईपीओ 4 गुना भरा तै। लेकिन अब,होम बैटरी स्टोरेज पर नए प्लान के बावजूद इसे निवेशक ढूंढने में मुश्किल हो रही है। घटते मार्केट शेयर,लगातार कैश खर्च और इस साल शेयर की कीमत में लगभग 53% की गिरावट के कारण के चलते निवेशक कंपनी से मुंह मोड़ रहे हैं।
