Get App

Ola share price : ओला के भाविश अग्रवाल को नए होम बैटरी स्टोरेज वेंचर से कंपनी में बड़े टर्नअराउंड की उम्मीद

Ola share price : EV बनाने वाली इस कंपनी की घटती बिक्री और खराब होती फाइनेंशियल हालत को देखते हुए, निवेशक कंपनी के नए 1,500 करोड़ रुपये के फंड जुटाने के प्लान में हिस्सा लेने से हिचकिचा रहे हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 12:24 PM
Ola share price : ओला के भाविश अग्रवाल को नए होम बैटरी स्टोरेज वेंचर से कंपनी में बड़े टर्नअराउंड की उम्मीद
कोटक के एनालिस्ट्स का कहना है कि भारत का कुल इन्वर्टर-बैटरी मार्केट 160 अरब रुपये के आसपास है। ओला के लिए पहले साल 7% से 8% मार्केट शेयर हासिल करने का टारगेट सीमित ब्रांड प्रेजेंस और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की कमी को देखते हुए मुश्किल होगा

Ola share price : पिछले साल आए ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के आईपीओ के निवेशकों की तरफ से ब्लॉकबस्टर रिस्पांस मिला था। यह आईपीओ 4 गुना भरा तै। लेकिन अब,होम बैटरी स्टोरेज पर नए प्लान के बावजूद इसे निवेशक ढूंढने में मुश्किल हो रही है। घटते मार्केट शेयर,लगातार कैश खर्च और इस साल शेयर की कीमत में लगभग 53% की गिरावट के कारण के चलते निवेशक कंपनी से मुंह मोड़ रहे हैं।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प.के सपोर्ट वाली इस इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी को हाल के महीनों में कई फाइनेंसरों से बेरुखी का सामना करना पड़ा है। हालांकि कुछ इन्वेस्टर्स के साथ कंपनी की बातचीत चल रही है। ओला की खराब होती सेल्स और फाइनेंशियल हेल्थ को देखते हुए इन्वेस्टर्स कंपनी के 1,500 करोड़ रुपए ($168 मिलियन) के नए फंडरेज़िंग प्लान में शामिल होने से हिचकिचा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि लेंडर्स ने कंपनी के 17 अरब रुपये के उस डेट-रेज़ प्लान से भी दूरी बना ली है,जिसे कंपनी बोर्ड ने मई में मंज़ूरी दी थी।

हालांकि, कंपनी के चेयरमैन और फाउंडर भाविश अग्रवाल को नए होम बैटरी स्टोरेज बैकअप पावर सोर्स प्लान से जल्दी ही कंपनी की किस्मत बदलने की उम्मीद दिख रही है।

बता दें कि घाटे में चल रही इस कंपनी के इस महीने आए तिमाही नतीजों के मुताबिक रेवेन्यू में 43% और सेल्स में 47% की गिरावट देखने को मिली है। इससे ओला की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। इसने अपनी दूसरी छमाही के सेल्स अनुमान को भी कम कर दिया है। इसके पूरे साल का अनुमान पहले के गाइडेंस से लगभग 40% कम हो गया है। अक्टूबर में ई-स्कूटर सेगमेंट में ओला का मार्केट शेयर 11.5% था, जो पिछले साल के 30% से कम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें