Get App

राजस्थान में छाया “लॉरेंस जैकेट” ट्रेंड, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, तीन लोग गिरफ्तार

Jaipur: राजस्थान में सोशल मीडिया पर इन दिनों “लॉरेंस जैकेट” नाम का एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है। यह ट्रेंड उस वायरल फोटो से शुरू हुआ, जिसमें जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कोर्ट ले जाते समय काले-नारंगी रंग की एक खास जैकेट पहनकर दिखा था। इस ट्रेंड को लेकर पुलिस भी अब सक्रिय हो गई है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 11:25 AM
राजस्थान में छाया “लॉरेंस जैकेट” ट्रेंड, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, तीन लोग गिरफ्तार
राजस्थान में छाया “लॉरेंस जैकेट” ट्रेंड, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, तीन लोग गिरफ्तार

Jaipur: राजस्थान में सोशल मीडिया पर इन दिनों “लॉरेंस जैकेट” नाम का एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है। यह ट्रेंड उस वायरल फोटो से शुरू हुआ, जिसमें जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कोर्ट ले जाते समय काले-नारंगी रंग की एक खास जैकेट पहनकर दिखा था। इस ट्रेंड को लेकर पुलिस भी अब सक्रिय हो गई है।

कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस ने मंगलवार को स्थानीय बाजार में इसी तरह दिखने वाली नकली जैकेट को बेचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। SP देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि 38 वर्षीय कृष्णा उर्फ ​​गुड्डू शर्मा, 31 वर्षीय संजय सैनी और 50 वर्षीय सुरेशचंद शर्मा को कोटपूतली शहर के सिटी प्लाजा में गैंगस्टर के नाम वाली 35 जैकेटें बेचते हुए पकड़ा गया।

अधिकारी ने दी जानकारी

SP बिश्नोई ने बताया कि अपराधियों और गैंगस्टरों के “हीरोगिरी” पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के बाद ये गिरफ्तारियां की गईं। उन्होंने बताया, "ASP नाजिम अली और सर्किल ऑफिसर राजेंद्र कुमार बुरदक की निगरानी में, SHO राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में कोटपुतली की टीम ने बिश्नोई के नाम से ब्रांडेड जैकेट बेचने वाले लोगों के बारे में खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के बाद छापेमारी की।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें