Get App

Mary DCosta: कौन हैं मैरी डी'कोस्टा? जिसने स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की लव स्टोरी में 'वो' बनकर मारी एंट्री

Mary DCosta: विश्व विजेता स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की लव स्टोरी में वो की एंट्री हो चुकी है। मैरी डी'कोस्टा नाम की इस कोरियोग्राफर की वजह से दोनों की शादी होते-होते रह गई।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 1:04 PM
Mary DCosta: कौन हैं मैरी डी'कोस्टा? जिसने स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की लव स्टोरी में 'वो' बनकर मारी एंट्री
स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की लव स्टोरी में 'वो' बनकर किसने मारी एंट्री

Mary DCosta: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुछाल की 23 नवंबर, 2025 को होने वाली शादी के अचानक पोस्टपोन हो जाने से फैंस ही नहीं बल्कि हर कोई हैरान हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पलाश और स्मृति के पिता की तबियत के चलते दोनों ने शादी को आगे बढ़ा दिया है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पलाश अपनी होने वाली वाइफ स्मृति को धोखा दे रहे थे।

इन सब खबरों के बीच एक नाम जो वायरल हुआ है, वह है मैरी डी'कोस्टा। फिल्मीबीट के अनुसार, मैरी एक कोरियोग्राफर हैं, जो शादी फंक्शन में परफॉमेंस तैयार करने के लिए बुलाई गई थीं। हालांकि वह कम ही चर्चा में रहती हैं, लेकिन पलाश के मैसेज के स्क्रीनशॉट ऑनलाइन वायरल होने के बाद उनका नाम सामने आया है। इन चैट में, उन्होंने स्मृति के साथ अपने रिश्ते को "लगभग खत्म" और "डिस्टेंश दूरी" वाला बताया, जबकि मैरी ने उनसे शादी करने के बारे में बात की है।

ये चैट रियल है यै फर्जी, लेकिन इसने इंटरनेट पर नई अफवाहों को जन्म दे दिया है। ऐसी अफवाहें हैं कि स्मृति के परिवार के किसी सदस्य को शादी से पहले की रस्मों के दौरान इस बात की भनक लग गई थी। इसके बाद ही शादी को टाला गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें