Deepti Chaurasia Suicide: देश की मशहूर पान मसाला कंपनी कमला पसंद और राजश्री पान मसाला के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू ने की आत्महत्या कर ली है। कमल किशोर के पुत्र हरप्रीत चौरसिया की 40 वर्षीय पत्नी दीप्ति चौरसिया ने मंगलवार शाम को दिल्ली स्थित अपने आवास पर जान दे दी। दीप्ति का शव चुनरी से लटका हुआ पाया गया। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, हालांकि इसमें किसी पर सीधे तौर पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है, लेकिन दीप्ति के परिजन पुलिस से आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं।
