Get App

Deepti Chaurasia Suicide: कमला पसंद पान मसाला कंपनी के मालिक की बहू ने किया सुसाइड, दो शादियों का मामला! दूसरी पत्नी है साउथ की एक्ट्रेस

Deepti Chaurasia Suicide: सूत्रों के अनुसार, हरप्रीत चौरसिया ने कथित तौर पर दो शादियां कर रखी हैं। बताया जा रहा है कि उनकी दूसरी पत्नी दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक अभिनेत्री हैं। फिलहाल वसंत विहार पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 12:27 PM
Deepti Chaurasia Suicide: कमला पसंद पान मसाला कंपनी के मालिक की बहू ने किया सुसाइड, दो शादियों का मामला! दूसरी पत्नी है साउथ की एक्ट्रेस
दीप्ति चौरसिया की शादी हरप्रीत चौरसिया से साल 2010 में हुई थी, और उनका एक 14 वर्षीय बेटा है

Deepti Chaurasia Suicide: देश की मशहूर पान मसाला कंपनी कमला पसंद और राजश्री पान मसाला के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू ने की आत्महत्या कर ली है। कमल किशोर के पुत्र हरप्रीत चौरसिया की 40 वर्षीय पत्नी दीप्ति चौरसिया ने मंगलवार शाम को दिल्ली स्थित अपने आवास पर जान दे दी। दीप्ति का शव चुनरी से लटका हुआ पाया गया। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, हालांकि इसमें किसी पर सीधे तौर पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है, लेकिन दीप्ति के परिजन पुलिस से आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं।

दो शादियों को लेकर था पारिवारिक विवाद!

दीप्ति चौरसिया की शादी हरप्रीत चौरसिया से वर्ष 2010 में हुई थी, और उनका एक 14 वर्षीय बेटा है। सूत्रों के अनुसार, हरप्रीत चौरसिया ने कथित तौर पर दो शादियां कर रखी हैं। बताया जा रहा है कि उनकी दूसरी पत्नी दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक अभिनेत्री हैं। फिलहाल वसंत विहार पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने सुसाइड नोट में लिखी गई बातों या किसी के नाम का खुलासा करने से फिलहाल इनकार कर दिया है।

हजारों करोड़ों का है कारोबार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें