HP में जा सकती हैं 6000 तक नौकरियां, क्या भारत में भी होगा असर?

HP Inc Layoffs: कंपनी ने इस साल फरवरी में 1,000 से 2,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था। बड़ी टेक कंपनियों के AI इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए जोर ने सर्वर मार्केट में कड़े कॉम्पिटिशन को जन्म दिया है। HP का अक्टूबर तिमाही का रेवेन्यू 14.64 अरब डॉलर था

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 8:43 AM
Story continues below Advertisement
HP को उम्मीद है कि इस पहल से तीन साल में 1 अरब डॉलर की बचत होगी।

HP Inc में वित्त वर्ष 2028 तक 4,000 से 6,000 नौकरियां कम हो सकती हैं। जॉब कट पूरी दुनिया में HP के ऑफिसेज में हो सकता है। कंपनी नवंबर-अक्टूबर वित्त वर्ष फॉलो करती है। यह आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस को अपनाने के कंपनी के प्लान का हिस्सा है। मकसद ऑपरेशंस को आसान बनाना, प्रोडक्ट डेवलपमेंट में तेजी लाना, कस्टमर सैटिस्फैक्शन बेहतर बनाना और प्रोडक्टिविटी बढ़ाना है। रॉयटर्स के मुताबिक, HP की जो टीम्स प्रोडक्ट डेवलपमेंट, इंटरनल ऑपरेशंस और कस्टमर सपोर्ट पर फोकस करती हैं, उन पर जॉब कट का असर पड़ेगा। HP Inc के CEO एनरिक लोरेस ने एक मीडिया ब्रीफिंग कॉल के दौरान यह बात कही।

लोरेस ने आगे कहा, "हमें उम्मीद है कि इस पहल से तीन साल में 1 अरब डॉलर की बचत होगी।" कंपनी ने इस साल फरवरी में पहले से घोषित रीस्ट्रक्चरिंग प्लान के तहत 1,000 से 2,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था।

AI वाले PC की डिमांड में इजाफा


AI वाले PC की डिमांड बढ़ती जा रही है। 31 अक्टूबर 2025 को खत्म हुई तिमाही में HP की बिक्री में इस PC की हिस्सेदारी 30% से ज्यादा थी। मॉर्गन स्टेनली के एनालिस्ट ने चेतावनी दी है कि डेटा सेंटर से बढ़ती डिमांड की वजह से दुनिया भर में मेमोरी चिप की कीमतों में उछाल आ सकता है। इससे HP, Dell और Acer जैसे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने वालों की लागत बढ़ सकती है। साथ ही मुनाफे पर दबाव पड़ सकता है। बड़ी टेक कंपनियों के AI इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए जोर ने सर्वर मार्केट में कड़े कॉम्पिटिशन को जन्म दिया है। इस बीच डायनैमिक रैंडम एक्सेस मेमोरी और NAND की कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। ये दो आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले मेमोरी चिप हैं।

Deepika Padukone 82°E: दीपिका पादुकोण के स्किनकेयर ब्रांड को ₹12 करोड़ का घाटा, रेवेन्यू 30% गिरा

अक्टूबर तिमाही का रेवेन्यू 14.64 अरब डॉलर

HP का अक्टूबर तिमाही का रेवेन्यू 14.64 अरब डॉलर था। LSEG के इकट्ठा किए गए डेटा के मुताबिक, HP को वित्त वर्ष 2026 में हर शेयर का एडजस्टेड प्रॉफिट 2.90 से 3.20 डॉलर के बीच रहने की उम्मीद है। यह एनालिस्ट्स के 3.33 डॉलर के एवरेज अनुमान से कम है। HP को उम्मीद है कि पहली तिमाही में हर शेयर का एडजस्टेड प्रॉफिट 73 सेंट से 81 सेंट के बीच रहेगा। और मिडपॉइंट 79 सेंट के अनुमान से कम रहेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।