KKR ने स्कूल चेन लाइटहाउस लर्निंग में किया नया निवेश, जानिए क्या है लाइटहाउस का प्लान

केकेआर ने पहली बार 2019 में लाइटहाउस लर्निंग ग्रुप में निवेश किया था। लाउटहाउस लर्निंग ग्रुप भारत की एक प्रमुख एजुकेशन सर्विसेज प्रोवाइडर है। 1,850 प्रीस्कूल और 60 के-12 स्कूल हैं। इनमें कुल 1,90,000 स्टूडेंट्स हैं

अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 5:47 PM
Story continues below Advertisement
लाइटहाउस लर्निंग इंडिया में शुरुआत से लेकर K-12 सेगमेंट तक का एजुकेशन ऑफर करती है।

केकेआर एजुकेशन सर्विस देने वाली लाइटहाउस लर्निंग ग्रुप में नया निवेश कर रही है। कनाडा की पीएसपी इनवेस्टमेंट्स भी लाइटहाउस लर्निंग ग्रुप में निवेश कर रहा है। केकेआर और लाइटहाउस लर्निंग ग्रुप ने 25 नवंबर को इसका ऐलान किया। दोनों कितना निवेश लाइटहाउस लर्निंग ग्रुप में कर रही हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। केकेआर प्राइवेट इक्विटी फर्म है। इसने पहली बार 2019 में लाइटहाउस लर्निंग ग्रुप में निवेश किया था।

केकेआर अपनी मैज्योरिटी हिस्सेदारी बनाए रखेगी

KKR और Lighthouse Leraning ने कहा है, "केकेआर अपनी आधा से ज्यादा हिस्सेदारी बनाए रखेगी। वह लाइटहाउस लर्निंग ग्रुप की अगले चरण की ग्रोथ में बड़ी भूमिका निभाएगी। केकेआर अपना निवेश मुख्य रूप से अपने एशियन फंड IV और अपने दूसरे मैनेज्ड कैपिटल के जरिए कर रही है।" लाउटहाउस लर्निंग ग्रुप भारत की एक प्रमुख एजुकेशन सर्विसेज प्रोवाइडर है।


लाइटहाउस लर्निंग के पोर्टफोलियो में कई ब्रांड्स

मनीकंट्रोल ने सबसे पहले 25 जून, 2025 को बताया था कि केकेआर लाइटहाउस लर्निंग के लिए एक इनटर्नल फंड-टू-फंड ट्रांसफर के बारे में सोच रही है। लाइटहाउस लर्निंग इंडिया में शुरुआत से लेकर K-12 सेगमेंट तक का एजुकेशन ऑफर करती है। इसके पोर्टफोलियो में EuroKids, Kangaroo Kids, EuroSchool, Billabong High International, Centre Point Group of Schools, Heritage International Xperimental School और Heritage Xperimental Learning School शामिल हैं।

नए निवेश का इस्तेमाल स्कूल नेटवर्क के विस्तार पर होगा

अभी लाइटहाउस लर्निंग के 1,850 प्रीस्कूल और 60 के-12 स्कूल हैं। इनमें कुल 1,90,000 स्टूडेंट्स हैं। नया निवेश आने से लाइटहाउस लर्निंग को अपने प्रीस्कूल्स और के-12 स्कूल्स नेटवर्क का विस्तार करने में मदद मिलेगी। कंपनी अपनी टिचिंग और टेक्नोलॉलीज क्षमता को मजबूत बनाने पर भी फोकस जारी रखेगी।

यह भी पढ़ें: Market Outlook: ट्रेड डील को लेकर बाजार में घबराहट बरकरार, ये 3 सेक्टर आगे करेंगे बेहतर- त्रिदीप भट्टाचार्य

केकेआर ने लाइटहाउस लर्निंग की ग्रोथ पर जताई खुशी 

केकेआर में इंडिया प्राइवेट इक्विटी के हेड और पार्टनर अक्षय टन्ना ने कहा, "लाइटहाउस लर्निंग इंडिया के सबसे भरोसेमंद और प्रतिष्ठित एजुकेशन सर्विसेज प्लेटफॉर्म्स में से एक है। यह अपने ब्रांड्स के जरिए क्वालिटी एजुकेशन दे रही है, जिसकी अच्छी प्रतिष्ठा है। इसने केकेआर के साथ पार्टनरशिप के जरिए जैसी ग्रोथ दिखाई है, उसका हमें नाज है। हमें उसके मिशन को सपोर्ट जारी रखने में खुशी हो रही है। "

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।