Network18 और CNN International ने आगे बढ़ाई पार्टनरशिप, ब्रांड और कंटेंट लाइसेंसिंग एग्रीमेंट 10 साल के लिए रिन्यू

Network18 देश का सबसे बड़ा ओमनी-चैनल न्यूज नेटवर्क है। CNN-News18 भारत का अब तक का सबसे लोकप्रिय न्यूज चैनल है। Network18 ने CNN-News18 की डिजिटल, टेक्नोलॉजिकल और एडिटोरियल क्षमताओं में और निवेश करने की योजना बनाई है

अपडेटेड Jan 05, 2026 पर 1:22 PM
Story continues below Advertisement
यह पार्टनरशिप 2005 में शुरू हुई थी, इसके बाद 2015 में रिन्यू हुई और अब 31 दिसंबर 2035 तक बढ़ा दी गई है।

न्यूज नेटवर्क Network18 ने अपने प्रमुख इंग्लिश न्यूज चैनल CNN-News18 के लिए CNN इंटरनेशनल के साथ लंबे समय से चली आ रही पार्टनरशिप को आगे बढ़ा दिया है। ब्रांड और कंटेंट लाइसेंसिंग एग्रीमेंट को अगले 10 सालों के लिए रिन्यू किया गया है। इसके साथ ही Network18 और CNN की सफल पार्टनरशिप और मजबूत हो गई है। यह पार्टनरशिप 2005 में शुरू हुई थी, इसके बाद 2015 में रिन्यू हुई और अब 31 दिसंबर 2035 तक बढ़ा दी गई है। CNN इंटरनेशनल, वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी का हिस्सा है।

इस रिश्ते का तीसरा दशक और भी गहरे संबंधों के साथ आया है। CNN-News18 अपनी डिजिटल पहुंच को अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक बढ़ाएगा, जिससे ब्रांड सभी मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंच सकेगा। Network18 ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर और एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी ने कहा, “रिन्यू की गई यह पार्टनरशिप ग्लोबल न्यूज में एक ऐतिहासिक, अपनी तरह का अनोखा सहयोग है। टीवी न्यूज पार्टनरशिप जो दो दशकों से फल-फूल रही है, अब विकास के नए रास्ते खोलेगी। इसमें डिजिटल और कनेक्टेड टीवी पर विस्तारित मौजूदगी शामिल है।”

CNN इंटरनेशनल कमर्शियल के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, फिल नेल्सन ने कहा, “1980 में हमारी शुरुआत के बाद से ही मजबूत सहयोगी पार्टनर्स का नेटवर्क CNN के लिए कोर रहा है। इसी मकसद से हमें Network18 के साथ अपनी लॉन्ग-टर्म पार्टनरशिप को आगे बढ़ाने में खुशी हो रही है, ताकि CNN ब्रांड की लाइसेंसिंग जारी रहे और दुनिया भर में हमारे सबसे बड़े और सबसे खास सहयोगियों में से एक का विस्तार हो सके।"


आज के टाइम में खबरें ग्लोकल

Network18-CNN का रिश्ता आज के टाइम में और भी ज्यादा अहम है क्यों खबरें ग्लोकल होती हैं। दुनिया के किसी एक हिस्से में घटी घटनाओं का दुनिया के किसी भी हिस्से में रहने वाले नागरिकों के जीवन और आजीविका पर सीधा असर पड़ता है। इस नई पार्टनरशिप के साथ CNN-News18 ने करेंट अफेयर्स के लिए प्रमुख डेस्टिनेशन के रूप में अपनी पोजिशन को मजबूत किया है। जब भी कोई बड़ी घटना होती है, CNN-News18 सबसे तेजी से खबरें ब्रेक करता है, सबसे महत्वपूर्ण न्यूजमेकर्स से सबसे पहले बात करता है। साथ ही यह सुनिश्चित करता है कि दर्शक कहीं भी हों और किसी भी डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हों, वे लेटेस्ट खबर पा सकें।

CNN-News18 भारत का अब तक का सबसे लोकप्रिय न्यूज चैनल है। यह अपने कॉम्पिटिटर्स से बेहतर प्रदर्शन करता है, खासकर जरूरी न्यूज साइकिल्स और बड़े ईवेंट्स के दौरान। चैनल ने अपनी CTV मौजूदगी में भी काफी बढ़ोतरी की है, जो बड़े स्क्रीन वाले डिजिटल डिवाइस पर न्यूज देखने वाले तेजी से बढ़ते दर्शकों के सेगमेंट को कवर करती है।

CNN-News18 की क्षमताओं में निवेश बढ़ाएगा Network18

Network18 ने CNN-News18 की डिजिटल, टेक्नोलॉजिकल और एडिटोरियल क्षमताओं में और निवेश करने की योजना बनाई है। ऐसा इसलिए ताकि इसकी लीडरशिप को मजबूत किया जा सके और भारत और उसके बाहर इसकी पहुंच का विस्तार किया जा सके। Network18 देश का सबसे बड़ा ओमनी-चैनल न्यूज नेटवर्क है, जिसमें 12 से ज्यादा भाषाओं में 20 टीवी चैनल और 13 भाषाओं में 7 डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म शामिल हैं। यह नेटवर्क भारत के कुछ टॉप न्यूज चैनलों को ऑपरेट करता है, जैसे CNN-News18 (अंग्रेजी), News18 India (हिंदी), CNBC-TV18 (अंग्रेजी), CNBC BAJAR, CNBC-TV18 Prime और CNBC Awaaz (हिंदी), साथ ही 14 क्षेत्रीय चैनल।

भारत की कुछ सबसे ज्यादा विजिट की जाने वाली न्यूज वेबसाइट्स भी ​इसी ग्रुप का हिस्सा हैं, जिनमें News18.com, CNBCTV18.com, Moneycontrol.com, Storyboard18.com और Firstpost.com शामिल हैं। यह ग्रुप ओवरड्राइव और फोर्ब्स इंडिया मैगजीन भी पब्लिश करता है। इस नेटवर्क ने JioStar, BookMyShow और ETV जैसे प्रमुख मीडिया प्लेटफॉर्म में भी निवेश किया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।