Market Outlook: बाजार के आगे की चाल पर सीएनबीसी-आवाज से बात करते हुए EDELWEISS AMC के CIO-EQUITIES त्रिदीप भट्टाचार्य ने कहा कि पिछले डेढ़ सालों के बाद कंपनियों के नतीजे पॉजिटिव रहे। सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद अर्निग अपग्रेड हुए है। कंपनियों के अर्निंग में सुधार के चलते बाजार में थोड़ी बढ़त देखने को मिली। हालांकि टैरिफ डील को लेकर बाजार में घबराहट बनी हुई है। उन्होंने कहा कि ट्रेड डील के बाद बाजार में जोरदार तेजी संभव है।
ये 3 सेक्टर आगे करेगा अच्छा
इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि हाई वैल्यू के कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी सेगमेंट में तेजी आने की संभावनाएं बन रही है। कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी में आप ऑटो, लग्जरी कज्मशन सेगमेंट पर फोकस कर सकते है। क्योंकि इनसे जुड़े कंपनी के नतीजों में 5-6 फीसदी का अर्निंग अपग्रेड देखने को मिला।
वहीं फाइनेंशियल सेक्टर भी काफी अच्छा लग रहा है। इस सेक्टर में क्रेडिट ग्रोथ देखने को मिली। वहीं आईटी सेक्टर के नतीजे भी काफी अच्छे रहे।
OMCs पर हमारा नजरिया न्यूट्रल
त्रिदीप भट्टाचार्य ने कहा कि OMCs पर हमारा नजरिया न्यूट्रल बना हुआ है। पिछले कुछ महीने में इस सेक्टर में आई रैली में हमने भी अपनी भागीदारी रखी थी। हालांकि पूरे ऑयल एंड गैस सेक्टर हम अंडरवेट है।
कैपिटल मार्केट शेयरों पर बुलिश नजरिया
कैपिटल मार्केट शेयरों पर बात करते हुए त्रिदीप भट्टाचार्य ने कहा कि कैपिटल मार्केट सेक्टर पर पॉजिटिव नजरिया बना हुआ है। हालांकि इस सेक्टर से जुड़े शेयरों में रैली देखी जा चुकी। नियर टर्म में इनमें थोड़ा बहुत मुनाफावसूली देखने को मिल सकता है लेकिन अगर 3-5 साल का नजरिया रखें तो इसमें यहां से भी अच्छी रैली देखने को मिल सकती है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।