Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर

Top 20 Stocks Today: CEIGALL INDIA महाराष्ट्र में इंट्रास्टेट ट्रांसमिशन का ऑर्डर मिला। RECPDCL से वेलगांव सबस्टेशन के लिए ऑर्डर मिला। वेलगांव सबस्टेशन प्रोजेक्ट की कॉस्ट `380 Cr होगी। टैरिफ बेस्ड कंपटीटिव बाइंडिंग के तहत ऑर्डर मिला

अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 10:38 AM
Story continues below Advertisement
6 महीने की IPO-लॉक-इन की मियाद खत्म किया। बकाया शेयरों के 20% के लिए लॉक-इन की मियाद खत्म किया।

Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष चतुर्वेदी की राय

Bel-Green

कंपनी और सफ्रान इलेक्ट्रॉनिक्स के बीच ज्वाइंट वेंचर किया। आधुनिक एयर-टू-ग्राउंड हथियारों के लिए JV किया। HAMMER मिसाइल के उत्पादन और सप्लाई का करार किया।


GAIL -Green

ट्राइगल सपोर्ट पैटर्न बनाया ।

LG India -Green

जेफरीज की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 1980 रुपये प्रति शेयर दिया।

Nykaa -Green

3.5 सालों की ऊंचाई पर पहुंचा शेयर, तेजी जारी रहने की उम्मीद है।

Sansera Engineering-Green

करीब 1 सालों की ऊंचाई पर पहुंचा शेयर, तेजी जारी रहने की उम्मीद है

Bajaj Auto -Green

30 अक्टूबर के बाद सबसे उच्चतम स्तरों पर शेयर पहुंचा।

Max Health-Green

सिटी की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 1460 रुपये प्रति शेयर दिया।

Lupin -Green

जेफरीज की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 2300 रुपये प्रति शेयर दिया।

DLF-Red

ट्राइगल पैटर्न पर गिरावट देखने को मिल रहा।

Dixon Tech -Red

डेली चार्ट पर टॉपिंग आउट पैटर्न बनाया।

आशीष वर्मा की राय

DR REDDYS LABORATORIES <GREEN>

यूरोपियन कमीशन से AVT03 को मंजूरी मिली। Prolia, Xgeva की बायोसिमिलर AVT03 को मंजूरी मिली।

APOLLO HOSPITALS <GREEN>

कंपनी ने पुणे में 400 बेड का हॉस्पिटल खोला।

TATA MOTORS PV <GREEN>

कंपनी आज TATA SIERRA 2025 को लॉन्च करेगी

SIEMENS ENERGY INDIA <GREEN>

Q4 में मुनाफा 274 करोड़ रुपये से बढ़कर 360 करोड़ रुपये पर रहा। आय 2079 करोड़ रुपये से बढ़कर 2646 करोड़ रुपये पर रही।

MPHASIS <GREEN>

अमेरिका में HP अपने तिमाही नतीजे आज जारी करेगी

CELLO WORLD <GREEN>

कंपनी ने CPIW के साथ करार किया। 'सेलो ब्रांड' ट्रेडमार्क जीरो-रॉयल्टी पर देने के लिए करार किया।

SURYA ROSHNI <GREEN>

इंजीनियरिंग एंड इंफ्रा कंपनी से 105 Cr का ऑर्डर मिला। स्पाइरल पाइप की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला।

SURYODAY SMALL FINANCE BANK <GREEN>

RBI ने FPI 1729 कैपिटल को कुल 7.14% हिस्सा रखने की मंजूरी दी।

GO DIGIT GENERAL INSURANCE <RED>

6 महीने की IPO-लॉक-इन की मियाद खत्म किया। बकाया शेयरों के 20% के लिए लॉक-इन की मियाद खत्म किया।

Stock Market: बाजार में सब ठीक, मौजूदा स्तर पर खरीदें,रिस्क-रिवॉर्ड है बेहतर- अनुज सिंघल

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।