Get App

कौन थे ब्रिटिश इतिहासकार थॉमस मैकाले? PM मोदी ने लिया जिसकी विरासत खत्म करने का संकल्प!

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने भले ही अंग्रेजों से आज़ादी हासिल कर ली हो, लेकिन भारतीयों के मन में जो हीन भावना भर दी गई थी, उससे आज भी पूरी तरह आज़ादी नहीं मिली है। उन्होंने कहा, “हमारे मन में यह सोच बिठा दी गई कि विदेश से आने वाली हर चीज अच्छी है, और अपनी चीजों में खामियां हैं। इसी गुलामी वाली मानसिकता के कारण हमने लोकतंत्र भी बाहर से लिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 9:04 PM
कौन थे ब्रिटिश इतिहासकार थॉमस मैकाले? PM मोदी ने लिया जिसकी विरासत खत्म करने का संकल्प!
कौन था ब्रिटिश इतिहासकार थॉमस मैकाले, PM मोदी ने लिया जिसकी विरासत खत्म करने का संकल्प?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यह संकल्प दोहराया कि देश 10 सालों में "गुलामी की मानसिकता" से मुक्त हो जाएगा और लॉर्ड थॉमस मैकाले की "गुलाम भारतीय शिक्षा प्रणाली" को उलट देगा। अयोध्या में राम मंदिर पर केसरिया ध्वज फहराने के बाद भाषण देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “मैकॉले की सोच बहुत व्यापक थी। हम आजाद तो हो गए, लेकिन हीन भावना से खुद को अब तक मुक्त नहीं कर पाए।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने भले ही अंग्रेजों से आज़ादी हासिल कर ली हो, लेकिन भारतीयों के मन में जो हीन भावना भर दी गई थी, उससे आज भी पूरी तरह आज़ादी नहीं मिली है।

उन्होंने कहा, “हमारे मन में यह सोच बिठा दी गई कि विदेश से आने वाली हर चीज अच्छी है, और अपनी चीजों में खामियां हैं। इसी गुलामी वाली मानसिकता के कारण हमने लोकतंत्र भी बाहर से लिया। हमारा संविधान भी विदेशी देशों से प्रेरित है। जबकि सच्चाई यह है कि भारत लोकतंत्र की जननी है… लोकतंत्र तो हमारे DNA में है।”

यह पहली बार नहीं है, जब प्रधानमंत्री ने ब्रिटिश इतिहासकार और राजनीतिज्ञ मैकॉले का जिक्र किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें