प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यह संकल्प दोहराया कि देश 10 सालों में "गुलामी की मानसिकता" से मुक्त हो जाएगा और लॉर्ड थॉमस मैकाले की "गुलाम भारतीय शिक्षा प्रणाली" को उलट देगा। अयोध्या में राम मंदिर पर केसरिया ध्वज फहराने के बाद भाषण देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “मैकॉले की सोच बहुत व्यापक थी। हम आजाद तो हो गए, लेकिन हीन भावना से खुद को अब तक मुक्त नहीं कर पाए।”
