अब दिल्ली में रहने वाले लोग हॉट एयर बैलून की राइड कर पाएंगे। दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने मंगलवार को बांसेरा पार्क में हॉट-एयर बैलून राइड का ट्रायल शुरू किया। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने खुद इसका ट्रायल लिया। एलजी ने बताया कि उन्होंने खुद इस राइड का टेस्ट किया और बैलून में बैठकर लगभग 120 फीट की ऊंचाई तक गए। दिल्ली के लोग 29 नवंबर से हॉट-एयर बैलून का मजा ले सकेंगे। इस राइड में हर ट्रिप 7 से 12 मिनट की होगी और एक बार में चार लोग बैठ सकेंगे। आइए जानते हैं कितनी है इसकी फीस और कहां से शुरू होगा
