Get App

दिल्ली में शुरू हुई हॉट एयर बैलून राइड, जानें कहां और कैसे उठा सकेंगे लुत्फ

दिल्ली के बांसेरा पार्क में DDA ने हॉट-एयर बैलून राइड का ट्रायल शुरू किया। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने खुद इसका ट्रायल लिया। ये राइड 29 नवंबर से लोगों के लिए शुरू की जाएगी। जानें इसके बारे में सबकुछ

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 10:21 PM
दिल्ली में शुरू हुई हॉट एयर बैलून राइड, जानें कहां और कैसे उठा सकेंगे लुत्फ
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने खुद इसका ट्रायल लिया

अब दिल्ली में रहने वाले लोग हॉट एयर बैलून की राइड कर पाएंगे। दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने मंगलवार को बांसेरा पार्क में हॉट-एयर बैलून राइड का ट्रायल शुरू किया। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने खुद इसका ट्रायल लिया। एलजी ने बताया कि उन्होंने खुद इस राइड का टेस्ट किया और बैलून में बैठकर लगभग 120 फीट की ऊंचाई तक गए। दिल्ली के लोग 29 नवंबर से हॉट-एयर बैलून का मजा ले सकेंगे। इस राइड में हर ट्रिप 7 से 12 मिनट की होगी और एक बार में चार लोग बैठ सकेंगे। आइए जानते हैं कितनी है इसकी फीस और कहां से शुरू होगा

उपराज्यपाल ने क्या कहा

PTI के अनुसार, उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने कहा, “मैंने दिल्लीवासियों से वादा किया था कि हम एंटरटेनमेंट के नए ऑप्शन लगातार लेकर आएंगे। हाल ही में कई पार्क और एंटरटेनमेंट जगहों को डेवलप किया गया है। इन्हीं में हॉट-एयर बैलून फैसिलिटी भी शामिल है, जिसका ट्रायल रन आज शुरू किया गया है।” सक्सेना ने आगे कहा, "मैंने राइड का टेस्ट किया और मैं खुश और संतुष्ट हूं। सुरक्षा के लिए बैलून को चार मजबूत रस्सियों से बांधा गया है, जिनमें से हर रस्सी की कैपेसिटी सात टन है। आज हम जमीन से 120 फीट की ऊंचाई पर गए।"

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें