Get App

Shashi Tharoor: 'PM मोदी के भाषण पर न्यूट्रल पोस्ट के लिए भी हमला'; शशि थरूर ने कांग्रेस पर कसा तंज? वीडियो वायरल

Shashi Tharoor: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक इवेंट में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर किए गए उनके 'न्यूट्रल पोस्ट' पर भी उनपर हमला किया गया। थरूर ने विपक्ष को सलाह देते हुए कहा कि काम करवाने के लिए केंद्र के साथ सहयोग करना चाहिए

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 9:35 PM
Shashi Tharoor: 'PM मोदी के भाषण पर न्यूट्रल पोस्ट के लिए भी हमला'; शशि थरूर ने कांग्रेस पर कसा तंज? वीडियो वायरल
Shashi Tharoor: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि हमें कभी-कभी अलग-अलग आइडियोलॉजी में सहयोग करने के लिए तैयार रहना चाहिए (फाइल फोटो- PTI)

Shashi Tharoor News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर शशि थरूर की टिप्पणी से मचे राजनीतिक बवाल के लगभग एक सप्ताह बाद कांग्रेस सांसद का एक नया बयान सामने आया है। तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद थरूर ने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण पर किए गए उनके 'न्यूट्रल पोस्ट' पर भी उनपर हमला किया गया। उन्होंने सुझाव दिया कि लोगों को विचारधारा की शुद्धता से आगे देखना चाहिए।

शशि थरूर ने विपक्ष को सलाह देते हुए कहा कि काम करवाने के लिए केंद्र के साथ सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य के बीच सहयोग बेहद जरूरी है।

थरूर ने इस वीकेंड के दौरान दुबई में 'अमृता न्यूज' के एक इवेंट में कहा, "हमें कभी-कभी अलग-अलग आइडियोलॉजी में सहयोग करने के लिए तैयार रहना चाहिए... प्रॉब्लम यह है कि अभी हमारी पॉलिटिक्स यह मांग करती है कि हर कोई आइडियोलॉजी के हिसाब से प्यूरिस्ट हो... इसलिए हम दूसरी तरफ कोई मेरिट नहीं देखेंगे या दूसरी तरफ किसी से बात नहीं करेंगे।"

थरूर ने आगे कहा, "प्रधानमंत्री के भाषण पर मेरे एक 'न्यूट्रल पोस्ट' पर भी 'PM की तारीफ' के तौर पर हमला किया गया है... जबकि मैंने तारीफ का एक भी शब्द नहीं कहा। मैंने बस भाषण के बारे में बताया। बात यह है कि अभी हमारे देश में ऐसा ही माहौल है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें